निर्वाचन आयोग की अनूठी पहल: वरिष्ठ एवं विशेष योग्यजन मतदाता कर रहे है होम वोटिंग,बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के चेहरे पर दिख रही खुशी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1961880

निर्वाचन आयोग की अनूठी पहल: वरिष्ठ एवं विशेष योग्यजन मतदाता कर रहे है होम वोटिंग,बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के चेहरे पर दिख रही खुशी

Rajasthan election: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुगम एवं समावेशी मतदान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न नवाचार किए जा रहे हैं.80 वर्ष से अधिक एवं विशेष योग्यजन मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए होम वोटिंग सुविधा का नवाचार किया गया है. 

होम वोटिंग

Rajasthan election: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुगम एवं समावेशी मतदान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न नवाचार किए जा रहे हैं. इसी के तहत आयोग द्वारा विधानसभा आमचुनाव 2023 के दृष्टिगत 80 वर्ष से अधिक एवं विशेष योग्यजन मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए होम वोटिंग सुविधा का नवाचार किया गया है. जिसके तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनाव 2023 में होम वोटिंग की पहल की गई है.

घर जाकर वोट एकत्रित किया जा रहा है 
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि होम वोटिंग के लिए मतदान दलों द्वारा प्रत्येक पात्र मतदाता के घर जाकर वोट एकत्रित करने के लिए प्रथम भ्रमण 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के दौरान मतदान दल द्वारा घर-घर जाकर 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता एवं दिव्यांगजन मतदाताओं से बैलेट पेपर के जरिए वोट डलवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के दौरान मतदान दलों के साथ सेक्टर अधिकारी, सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता भी साथ तैनात है. मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है. प्रत्याशियों के बूथ स्तरीय एजेंट की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जा रही है.

निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के घर तक पहुंचे
 उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए अस्थाई बूथ बनाकर मतदाताओं को उनके बैलेट पेपर देकर वोट डलवाए जा रहे हैं. वोट डालने के बाद मौके पर ही बैलेट पेपर को मतपेटी में डाला जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिए मतदान दल जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के उनके घर तक पहुंचे. यहां सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई गई.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय प्रेस दिवस आज,जानें इसका इतिहास 

कितने लोग करेंगे  होम वोटिंग

जिले में दोनों विधानसभाओं में कुल 421 मतदाता होम वोटिंग करेंगे. जिसमें प्रतापगढ़ विधानसभा में 186 और धरियावद में 235 मतदाता होम वोटिंग करेंगे. जिसके अंतर्गत प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 113 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 73 है. वहीं धरियावद विधानसभा क्षेत्र में 80 वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 212 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 23 है.

91 वर्षीय मतदाता वजे कुंवर ने दिया वोट 
प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पानमोड़ी ग्राम पंचायत की 91 वर्षीय मतदाता वजे कुंवर ने बुधवार को घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग कियाा. साथ ही बोरी ग्राम पंचायत के दिव्यांग मतदाता मुकेश ने भी मंगलवार को होम वोटिंग द्वारा मतदान किया और खुश होकर कहा कि दिव्यांग होने के कारण वह मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर जाने में असमर्थ थे. इसलिए उन्होंने होम वोटिंग की सुविधा के लिए आवेदन किया। जिसके फलस्वरूप मंगलवार को मतदान दल उनके घर पहुंचा.

इसे भी पढ़ें: वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में किया रोड शो, हजारों की संख्या में उमड़े समर्थक

Trending news