Rajasthan Tourism: अपने इतिहास के कारण फेमस है राजस्थान का ये जिला, एक से बढ़कर एक है घूमने की जगह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1510241

Rajasthan Tourism: अपने इतिहास के कारण फेमस है राजस्थान का ये जिला, एक से बढ़कर एक है घूमने की जगह

राजस्थान के राजसमंद जिले में कई घूमने लायक जगह हैं. ये जिला अपने इतिहास के लिए भी जाना जाता है. राजस्थान के राजसंमंद जिले में एक विशाल पहाड़ी किला कुम्भलगढ़ किला है. 

 

Rajasthan Tourism: अपने इतिहास के कारण फेमस है राजस्थान का ये जिला, एक से बढ़कर एक है घूमने की जगह

Rajasthan Tourism: राजस्थान का राजसमंद जिला जहां स्थित है नाथद्वारा यानी श्रीनाथ जी का मंदिर. मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं की काफी मान्याताएं हैं. यहां रोजाना काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं लेकिन क्या आपको पता है राजसमंद जिले में सिर्फ नाथद्वारा मंदिर ही नहीं है बल्कि यहां पर और भी कई दर्शनीय स्थल हैं.

राजसमंद जिला मेवाड़ क्षेत्र का ही भाग है. साथ ही इस जिले का ऐतिहासिक महत्व भी रहा है. राजसमंद जिले में  राजसमंद झील मौजूद है. जिसका निर्माण महाराणा प्रताप की पांचवीं पीढ़ी के सक्षम प्रशासक महाराणा राज सिंह ने 1662 ईस्वी में कराया. बता दें कि राजसमंद झील राजसमंद का सबसे अच्छा पर्यटक आकर्षण है.ये झील शहर की मुख्य भूमि के लगभग आधे हिस्से को कवर कर लेती है.

पहाड़ों की सुंदर पृष्ठभूमि में ये झील स्थापित है जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.बताया जाता है कि यह झील भारत में सबसे साफ झीलों में से एक है. जो आपको लेकसाइड के दौरान वास्तव में आनंद की अनुभूति देती है.  सबसे अच्छा समय झील के दौरे का शाम का है. 

हल्दी घाटी

हल्दीघाटी के इतिहास के बारे में आपने किताबों में जरूर पढ़ा होगा. बता दें कि हल्दीघाटी का युद्ध इस हल्दीघाटी में हुआ था. मुगल सेनाओं और महाराणा प्रताप की सेना ने यहीं पर संघर्ष किया था. शहर के बाहरी इलाके के पास हल्दीघाटी  स्थित है. यहां के पहाड़ हल्दी के रंग के दिखाई देते हैं.इस घाटी का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यहां प्रताप और उनके वफादार घोड़े को समर्पित संग्रहालय है. इतिहास प्रेमियों के लिए यह जगह मानो एक स्वर्ग है.

कुम्भलगढ़ किला

राजस्थान के सबसे अच्छे किलों में शुमार एक किला राजसमंद में है. एक विशाल पहाड़ी किला कुम्भलगढ़ किला है. ये किला राजस्थान के राजा महाराणा में से एक का जन्मस्थान बताया जाता है. इसके अलावा यहां विठ्ठल नामदेव मंदिर, सिंचाई गार्डन,चारभुजा मंदिर,नौ चौकी पल के साथ कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य भी स्थित है.

Trending news