राजस्थान न्यूज: दीपदान के तुरंत बाद द्वारकाधीश मंदिर परिसर गोवर्धन चौक में ब्रज के प्रसिद्ध भजन गायक कोको पंडित बृजवासी द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी.
Trending Photos
राजसमंद न्यूज: कांकरोली स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर की ओर से राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया जाएगा. इस भव्य आयोजन को लेकर मंदिर के कार्यकारी अधिकारी विनीत सनाढ्य ने बताया कि मंदिर के पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉ वागेश कुमार महाराज की आज्ञा से महोत्सव को पूरे नगर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाने को लेकर दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं.
उसी को लेकर मंदिर द्वारा तीन दिवसीय आयोजन की रूपरेखा बनाई गई है. बता दें कि आयोजन की शुरुआत 20 जनवरी को महाराज बृजेश कुमार की जयंती के उपलक्ष में आयोजित मेडिकल कैंप से होगी जो सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक द्वारकेश वाटिका में पेसिफिक हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज की ओर से आयोजित किया जाएगा.
जिसमें सभ उपचार, दवाइयां उदयपुर रेफर की सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी. इसी दिन शाम को द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली में दीपदान दिवाली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मंदिर परिसर और झील किनारे जलगरा घाट पर शहर वासी दीपदान करेंगे.
दीपदान के तुरंत बाद द्वारकाधीश मंदिर परिसर गोवर्धन चौक में ब्रज के प्रसिद्ध भजन गायक कोको पंडित बृजवासी द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी. कार्यक्रम के अगले चरण में 21 जनवरी को मंदिर द्वारा समस्त नगर के समाज, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि ,पत्रकार और अन्य व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा.
कार्यक्रम के मुख्य दिवस 22 जनवरी को द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली से दोपहर 3 बजे एक शोभायात्रा जिसका नाम राम रेवाड़ी दिया गया है जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई द्वारकेश वाटिका पहुंचेगी. शोभायात्रा में राजसमंद नगर के स्कूलों के बच्चे राम भेष में रामायण की झांकियां में सजे धजे नजर आएंगे. वहीं कांकरोली नगर में अलग-अलग समाजों कि राम रेवड़ियां भी उक्त शोभायात्रा में सम्मिलित होगी. शोभायात्रा में राजसमंद नगर के समस्त समाज स्वयंसेवी संस्थाएं स्कूल जनप्रतिनिधि आदि सभी हिस्सा लेंगे. शोभायात्रा के समाप्ति पर द्वारकेश वाटिका में भव्य आतिशबाजी और महिलाओं द्वारा महारास का आयोजन किया जाएगा.