राजसमंद कलेक्टर सक्सेना ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक,सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड को लेकर दिये ये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1602804

राजसमंद कलेक्टर सक्सेना ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक,सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड को लेकर दिये ये निर्देश

राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

 

राजसमंद कलेक्टर सक्सेना ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक,सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड को लेकर दिये ये निर्देश

Rajsamand: राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सार्वजनिक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023—24 में प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रदेश की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में किए गए नवाचारों एवं अर्जित उपलब्धियों के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री सार्वजनिक उत्कृष्टता पुरस्कार की घोषणा की थी. यह अवॉर्ड प्रतिवर्ष सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल को दिया जाएगा.

उन्होंने सीएम एक्सलेन्स अवार्ड की विभिन्न पात्रता श्रेणियों, पुरस्कारों की श्रेणियों, अवार्ड के लिए निर्धारित सेवा क्षेत्रों पुरस्कारों के लिए निर्धारित पैरामीटर, विजेताओं को मिलने वाले पुरस्कार की विस्तृत जानकारी दी. बता दें कि यह अवार्ड लोक सेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए तीन प्रमुख श्रेणियों मे दिया जाएगा. सभी लोक सेवक व्यक्तिगत एवं संगठनात्मक स्तर पर इसके पात्र होंगे. व्यक्गित श्रेणी में भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य सेवा एवं अन्य कर्माचारी पात्र होंगे. इसी प्रकार संगठन की श्रेणी में राज्य स्तरीय विभाग, कॉरपोरेशन, बोर्ड, सरकारी संस्थान, स्थानीय संस्थान, जिला कलेक्ट्रेट, जिला स्तरीय अधिकारी इसके पात्र होंगे. यह पुरस्कार तीन श्रेणियों गवर्नेस, फ्लेगशिप स्कीम एवं नवाचार के लिए दिया जाएगा.

प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार को साथ प्रशंसनीय प्रयास के दो पुरस्कार दिये जाएंगे. तो वहीं नेहरू युवा केन्द्र राजसमंद द्वारा आमंत्रित किये गये राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवकों के आवेदन की तिथि को विस्तारित कर अब 24 मार्च तक कर दी गई है. इस संदर्भ में जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने बताया कि भारत सरकार युवाओं को स्वंयसेवक समूहों में संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सुदृढ़ करने में सहयोग के लिए युवाओं की सहभागिता करना चाहती है. उन्होनें बताया कि ऐसे युवाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग एवं अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिये और विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिये कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news