Rajsamand News: पंचायत समिति आमेट की साधारण सभा में हंगामा, पेयजल, बिजली व सड़क के मुद्दे छाये रहे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1499662

Rajsamand News: पंचायत समिति आमेट की साधारण सभा में हंगामा, पेयजल, बिजली व सड़क के मुद्दे छाये रहे

आमेट उपखंड पर आज पंचायत समिति आमेट की साधारण सभा की बैठक में पंचायत समिति के सभागार में प्रधान अंणची देवी की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि राजसमंद जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी बैठक हुई.

पंचायत समिति आमेट की साधारण सभा की बैठक.

Rajsamand News: आमेट उपखंड पर आज पंचायत समिति आमेट की साधारण सभा की बैठक में पंचायत समिति के सभागार में प्रधान अंणची देवी की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि राजसमंद जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी बैठक हुई. बैठक हंगामेदार रही क्योंकि बैठक में अनेक विभागों के उच्च अधिकारी नहीं आने से जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में BJP की जन आक्रोश सभाएं जारी, कोविड-19 प्रोटोकॉल की होगी पालना

उपखंड अधिकारी द्वारा इन अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही जनप्रतिनिधि माने. बैठक में उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण,विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी खिंची,उपप्रधान सज्जन सिंह सोलंकी आदि के सानिध्य में हुई.पंचायत समिति के विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी खिंची ने बताया की साधारण सभा में जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों ज्यादातर पंचायतों में पेयजल, सड़क, बिजली की समस्या के मुद्दे छाए रहे.

पंचायत समिति आमेट की साधारण सभा की बैठक में पंचायत समिति सदस्य डालू भील, सुगना देवी, गणेश लाल कुमावत, कैलाश माली, ज्ञानेंद्र सिंह, नारायण लाल बलाई, जिला परिषद सदस्य समुंदर सिंह,जलदाय विभाग के धन्ना लाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनिल मीणा, सहायक कृषि अधिकारी लछीराम, चिकित्सा अधिकारी डॉ सरीन वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी राजकुमार भारद्वाज, विद्युत विभाग के अशोक तेतरवाल, वन विभाग के हुकुम सिंह राणावत, ऑफिस कानून गो भरत पालीवाल, सहायक विकास अधिकारी घनश्याम सिंह राव, कनिष्ठ सहायक नितेश असावा, माधवलाल चौधरी, सरपंच रुकमणी देवी, दिनेश कुमार रतन सिंह चारण ,माया देवी, दुर्गा कवंर, रामलाल गुर्जर, गोमीबाई, गुर्जर, गंगा सिंह चुंडावत, केला भील, शिवलाल गुर्जर, शिवचरण सिंह, गजेंद्र गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह चौहान, लखपत सिंह, आशा धाबाई, जगदीश चंद्र गर्ग, उमेश कुमार, प्रमोद दशोरा, जगदीश आदि उपस्थित थे.

 

Trending news