नाथद्वारा में होगी शीतकालीन खेल-कूद प्रतियोगिता, सनाढय समाज कर रहा आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1481957

नाथद्वारा में होगी शीतकालीन खेल-कूद प्रतियोगिता, सनाढय समाज कर रहा आयोजन

राजसमंद स्थित नाथद्वारा नगर के दिल्ली बाजार स्थित सनाढय समाज की हवेली में शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के चलते सनाढय समाज की महिला मंडल की अध्यक्ष रेखा देवी सनाढय की अध्यक्षता व नवयुवक मंडल के अध्यक्ष गोविंद सनाढय के मुख्य आथित्य में बैठक का आयोजन हुआ. बता दें कि इस बैठक में स

नाथद्वारा में होगी शीतकालीन खेल-कूद प्रतियोगिता, सनाढय समाज कर रहा आयोजन

Rajsamand : राजसमंद स्थित नाथद्वारा नगर के दिल्ली बाजार स्थित सनाढय समाज की हवेली में शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के चलते सनाढय समाज की महिला मंडल की अध्यक्ष रेखा देवी सनाढय की अध्यक्षता व नवयुवक मंडल के अध्यक्ष गोविंद सनाढय के मुख्य आथित्य में बैठक का आयोजन हुआ.

बता दें कि इस बैठक में सर्व सम्मति से शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एक जनवरी से सात जनवरी तक करने के निर्णय पर सहमति बनी. जिसमें समाज के खेलकूद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. साथ ही बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन कर उनको दायित्व सौंपा गया है. इस अवसर पर सनाढय समाज के सरपंच व सचिव महेश जोशी ने बताया कि महिला मण्डल व नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें लिए गये निर्णय पर सनाढय समाज पंचायत कार्यकारणी की बैठक एक दो दिन में बुलाकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

महिला मण्डल कार्यकारणी में अध्यक्ष रेखा सनाढय, रैना सनाढय, सारिका सनाढय, ज्योत्सना सनाढय, कविता सनाढय, मोनिका सनाढय सहित महिला पदाधिकारी मौजूद रहीं. ,साथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष गोविंद सनाढय, प्रियम सनाढय, संदीप सनाढय सहित युवा पदाधिकारी मौजूद रहे. आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन नगर के दिल्ली बाजार स्थित सनाढ्य समाज की हवेली और नगर के मध्य स्थित रिसाला चौक मैं किया जाएगा. आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं के लिए मेहंदी, रंगोली, कैरम, एथलीट्स, चेयर रेस, संगीत, कविताएं और एकल नृत्य, युगल नृत्य रहेंगे. बच्चे व बच्चियों को भी इस प्रतियोगिता में शामिल किए गए हैं.

ये भी पढ़े..

एक साल बाद फिर एक ही विमान में सवार हुए अशोक गहलोत- सचिन पायलट, ये कारण बनी वजह

परीक्षा से पहले छात्रों की अग्निपरीक्षा, रोडवेज बसों की कमी के चलते परीक्षार्थियों को हुई परेशानी

Trending news