CM अशोक गहलोत हर दिन एक राजस्थानी को बना रहे लखपति, आप भी करें Free Apply
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1776085

CM अशोक गहलोत हर दिन एक राजस्थानी को बना रहे लखपति, आप भी करें Free Apply

Rajasthan Jan Samman Scheme Winner: 7 जुलाई को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने  'राजस्थान जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट' लांच किया था. इसके जरिए सरकारी योजनाओं का वीडियो बनाकर भेजने पर हर रोज 2.75 लाख रुपए इनाम दिया जा रहा है. जिसमें  सवाई माधोपुर निवासी गजेन्द्र सिंह की लॉटरी लगी है.

 

CM अशोक गहलोत हर दिन एक राजस्थानी को बना रहे लखपति, आप भी करें Free Apply

Rajasthan Jan Samman Scheme Winner: 7 जुलाई को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने  'राजस्थान जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट' लांच किया था. इसके जरिए सरकारी योजनाओं का वीडियो बनाकर भेजने पर हर रोज 2.75 लाख रुपए इनाम दिया जा रहा है. जिसमें  सवाई माधोपुर निवासी गजेन्द्र सिंह की लॉटरी लगी है.

गजेंद्र सिंह , इस स्कीम के तहत प्रदेश के पहले लखपति बने है. वहीं  दूसरे पुरस्कार की राशि नागौर महेन्द्र ने जीती है, जबकि तीसरा इनाम जालोर के जितेन्द्र के हाथ लगा है. जितेन्द्र को 25,000 रुपए का नकद इनाम दिया गया. गजेंद्र, की तरह आप भी लखपति बन सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

सबसे पहले अशोक गहलोत सरकार की योजना का 30 सेकेंड से लेकर 120 सेकेंड तक का वीडियो बनाएं. वीडियो में योजना के बारे में पूरी जानकारी दें. इस वीडियो को किसी भी दो सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दें. अपलोड किए गए वीडियो के लिंक jansamman.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर सबमिट कर दें.

अब आपके सबमिट किए गए इन वीडियोज को सरकार की ओर से गठित कमेटी देखेगी और बेहतरीन वीडियो बनाने वालों को पुरस्कृत मिलेगा. यह योजना 6 अगस्त 2023 तक जारी रहने वाली है तो देर ना करें और आज ही वीडियो बना डालें.

रोजाना एक लखपति बनेगा
वीडियो कांटेस्ट पूरे एक महीने तक यानि कि 31 दिन तक चलेगा. 6 अगस्त तक इस कांस्टेट में एंट्रीज ले ली जाएंगी. फिर इसी आधार पर हर दिन पहला पुरस्कार 1 लाख रुपए का, दूसरा पुरस्कार 50,000 रुपए का और तीसरा पुरस्कार के तहत 25,000 रुपए दिये जाएंगे. 

प्रेरणा पुरस्कार के रूप में 100 विजेताओं को 1-1 हजार रुपए नकद दिये जा रहे हैं. इस पूरी स्कीम से प्रदेश में 31 लखपति बन जाएंगे. फिलहाल प्रेरण पुरुस्कार के 100 विजेताओं के नाम आप यहां पढ़ सकते हैं. जिन्हे एक-एक हजार रुपए दिये गये हैं.

आशुतोष सवाई माधोपुर, जयंती उदयपुर, सुरेश अलवर, सुशीला जोधपुर, हितेश अजमेर, विनोद करौली, दीपक सवाई माधोपुर, सुनिता जयपुर, सानुलता बीकानेर, संदीप झुंझुनूं, दुर्गा चूरू, शारदा अलवर, नरेश जोधपुर, सुशील सीकर, अलकेश जालोर, ममता श्रीगंगानगर, सुशील हनुमानगढ, समृद्ध जोधपुर, सुभाष सीकर, सुमन नागौर, श्याम जोधपुर, पंकज अलवर, पार्वती बूंदी, धर्म बारां, अशोक सीकर, दिनेश जोधपुर, टेक झुंझुंनू, अजय दौसा, नितेश झुंझुनूं, जुगनू बांसवाड़ा, विकास नागौर, अजय हनुमानगढ, मुकेश हनुमानगढ, हरी जयपुर, शारदा नागौर, मोहन सीकर, चावली झुंझुनूं, कुम्भा बाड़मेर,  कन्हैया भीलवाड़ा, शिव चूरू, नरेन्द्र भरतपुर, अजय उदयपुर, ज्योति टोंक, जितेन्द्र दौसा, सुनील झुंझुनूं, रोहित बाड़मेर, रीना भीलवाड़ा, भूपेन्द्र कोटा, पवन चूरू, राजेश्वरी टोंक,अशोक जोधपुर, सानू दौसा, विनोद दौसा, ओम चूरू, नादिर करौली, गजदीश जयपुर, मंजूर बाड़मेर, नरेश प्रतापगढ, गजेन्द्र बूंदी, सुदेश श्रीगंगानगर, जयसिंह टोंक, शिवम चित्तोड़गढ, नेहा भरतपुर, कपिल भरतपुर, आनन्द हनुमानगढ, जयश्री जालोर, लक्ष्मण अलवर, राजेन्द्र भीलवाड़ा, मोहन जोधपुर, अभिषेक बूंदी, संतोष पाली, अमित झुंझुनूं, महेश चूरू, अंकित सीकर, प्रद्युमन चूरू, अजय अलवर, प्रांशु जयपुर, अर्चना भरतपुर, अनिता जयपुर, आशीष जयपुर, करण श्रीगंगानगह, संतोष बीकानेर, हितेश बाड़मेर, राकेश करौली, सीता करौली, राधिका अलवर, हितेश पाली, कन्हैया भीलवाड़ा, दिनेश दौसा, उत्तम चूरू, हरेन्द्र धौलपुर, रतनी बाड़मेर, सचिन करौली, हेतराम भरतपुर, गोरधन बाड़मेर, सोहन श्रीगंगानगर और जमना बाड़मेर।

Trending news