राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेसियों ने रूटों के बारे में दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1481726

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेसियों ने रूटों के बारे में दी जानकारी

Sawai Madhopur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जिला प्रभारी मंत्री जाटव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिले से होकर गुजरने वाली तीन दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी. 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेसियों ने रूटों के बारे में दी जानकारी

Sawai Madhopur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाई माधोपुर जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव के साथ उत्तराखण्ड के प्रभारी देवेन्द्र यादव, राजस्थान के सहप्रभारी निजामुद्दीन काजी, राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर, पीसीसी सचिव ललित तोनवाल, जसवंत गुर्जर आदि रविवार को सवाई माधोपुर सर्किट हाऊस पहुंचे.

इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री जाटव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिले से होकर गुजरने वाली तीन दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यात्रा के मद्देनजर 12, 13, 14 दिसम्बर तक रूट डायवर्ट किया गया है. भारत जोड़ो यात्रा आज शाम को बूंदी जिले के बाबई में विश्राम करेगी. इसके बाद यात्रा प्रात: 6.30 बजे वहाँ से रवाना होगी. 12 दिसम्बर को सुबह 10 बजे पीपलवाड़ा खण्डार में लंच होगा. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे यात्रा फिर से प्रारंभ होकर शाम को कुस्तला पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी कार्नर मिटिंग करेंगे. इसके बाद यात्रा का रात्रि विश्राम बोरिफ में होगा.

यह भी पढ़ें- दीया कुमारी के भाषण के बाद माइक के लिए भिड़े BJP नेता, वीडियो हुआ वायरल

अगले दिन 13 दिसम्बर को सुबह 6:30 बजे भारत जोड़ो यात्रा जीणापुर से प्रारंभ होगी जो सुबह दस बजे सूरवाल पहुंचेगी, जहां लंच होगा. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे यात्रा शुरु होकर दुब्बी बनास पहुंचेगी. यात्रा का रात्रि विश्राम दहलोद सवाईमाधोपुर में होगा. 14 दिसम्बर को सुबह 60:30 बजे यात्रा भाड़ौती से शुरु होगी और लंच दस बजे बाढ़ श्यामपुरा टोंड बामनवास में होगा. इसके बाद अपरांह 3.30 बजे यात्रा पुन: प्रारंभ होकर शाम 6:30 बजे बगड़ी चौक लालसोट दौसा जिले में प्रवेश करेगी. उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में हिन्दुस्तान भर से लोग आ रहे हैं. राजस्थान से भी हजारों की संख्या में लोग यात्रा में भाग ले रहे हैं. देश में महंगाई, बैरोजगारी, नफरत के चलते लोगों में गुस्सा है.

यह भी पढ़ें- शातिर: रास्ता पूछने के बहाने लोगों को रोकते फिर मोबाइल लेकर भाग जाते थे इमरान और समीम

इसके खिलाफ राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. इससे देश में अच्छा माहौल हो रहा है. लोग खुद चलकर भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेकर राहुल गांधी की यात्रा को समर्थन दे रहे हैं. जिले से गुजरने पर भारत जोड़ो यात्रा में लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. इसे आसानी से सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मीडिया ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा है. उनके साथ उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को नहीं दिखा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है.

Reporter- Arvind Singh

 

Trending news