Sawai Madhopur : वनमंत्री संजय शर्मा ने हाल ही में रणथंभौर नेशनल पार्क के जॉन नंबर 10 में बाघिन टी 99 के हुए असुरक्षित प्रसव के बारे में भी जानकारी ली.
Trending Photos
Sawai Madhopur News : सूबे के वन मंत्री संजय शर्मा आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने पर वन विभाग के रेस्ट हाउस पर वन अधिकारियों से वार्ता की और रणथंभौर नेशनल पार्क की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान वनमंत्री ने हाल ही में रणथंभौर नेशनल पार्क के जॉन नंबर 10 में बाघिन टी 99 के हुए असुरक्षित प्रसव के बारे में भी जानकारी ली. अपने सवाई माधोपुर दौरे के दौरान वन मंत्री संजय शर्मा सीसीएफ पी.काथिरवेल व डीएफओ मोहित गुप्ता के साथ रणथंभौर के जॉन नंबर 10 पहुंचे.
जहां उन्होंने बाघिन टी 99 की स्थितियों का खुद अवलोकन किया. इसके उपरांत वन मंत्री वापस रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पर उन्होंने पौधारोपण करने के साथ ही वन विभाग से जुड़े हुए नेचर गाइड आदि से भी वार्ता की.
ये भी पढ़ें- Budget 2024-25: 8 फरवरी को आएगा राजस्थान का बजट, दीया कुमारी करेंगी पेश, परिवहन विभाग और रोडवेज से जुड़ी उम्मीदें
इस अवसर पर नेचर गाइड एसोसिएशन ने विगत समय रहे तत्कालीन सीसीएफ सेडूराम यादव के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचारों की जांच करवाने की भी मांग की. इस अवसर पर मौजूद रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री संजय शर्मा का स्वागत किया.
मीडिया से बात करते हुए वन मंत्री ने रणथंभौर के अलावा प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व एवं वन्यजीवों को सुरक्षित करने तथा पर्यटन को और अधिक विकसित करने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बाघिन टी 99 की हालत भी फिलहाल नाजुक बताई.