खंडार: बनास नदी में पानी की आवक हुई तेज, 3 फीट पानी के चलते आवागमन बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1313972

खंडार: बनास नदी में पानी की आवक हुई तेज, 3 फीट पानी के चलते आवागमन बंद

बनास नदी में लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता हुआ दिख रहा है. रपट पर तेज बहाव पानी के चलते चौथ का बरवाड़ा तहसील के करीब 25 गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है.

खंडार: बनास नदी में पानी की आवक हुई तेज, 3 फीट पानी के चलते आवागमन बंद

Khandar: देर रात टोंक और बूंदी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते बनास नदी में पानी की आवक तेज हो गई है. चौथ का बरवाड़ा और शिवाड़ के बीच बगीना रपट पर करीब 3 फीट पानी बह रहा है. 

बनास नदी में लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता हुआ दिख रहा है. सूचना मिलने के बाद चौथ का बरवाड़ा एसडीएम उपेंद्र शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पानी के तेज बहाव को देखते हुए दोनों तरफ से आवागमन को बंद करवाया गया. 

रपट पर तेज बहाव पानी के चलते चौथ का बरवाड़ा तहसील के करीब 25 गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. बनास नदी में पानी की तेज आवक को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो चुका है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता

इस सीजन का यह पहला मामला है, जब बनास नदी की रपट पर इतने तेज गति से पानी का भाव देखने को मिल रहा है. पानी के तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बहाव क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी है. चौथ का बरवाड़ा एसडीएम उपेंद्र शर्मा लगातार नदी के भाव को लेकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. 

Reporter- Arvind Singh

सवाई माधोपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

राजस्थान में मानसून का तीसरा दौर हुआ शुरू, मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी

कोटा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बैराज से बड़े पैमाने पर जल निकासी शुरू, अलर्ट जारी

 

 

Trending news