जिले के बामनवास विधानसभा के बौंली में फरार एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में जारी अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है.
Trending Photos
Sawai-madhopur: जिले के बामनवास विधानसभा के बौंली में फरार एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में जारी अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है. एएसपी सुरेश कुमार खींची व सीओ तेज कुमार पाठक के सुपरविजन में बौंली थाना अधिकारी श्रीकिशन मीणा ने कार्यवाही करते हुए 17 माह से फरार चल रहें अवैध बजरी परिवहन के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: खाद्य सुरक्षा योजना में नए आवेदन लेकर भूली सरकार, 27 हजार 865 लोग लाभ मिलने का इंतजार
एसएचओ श्रीकिशन मीणा ने बताया कि 15 मार्च 2021 को बहनोली क्षेत्र में एएसआई जगराम द्वारा कार्यवाही की गई थी, इस दौरान अवैध बजरी परिवहन कर रहें 5 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किए गए थे. कार्यवाही के बाद वाहन चालकों के विरुद्ध एमएमडीआर के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी. थाना पुलिस ने बौंली में कार्यवाही करते हुए, आरोपी रामराज पुत्र हरसहाय निवासी समेल थाना लालसोट, मुकेश पुत्र लोहड्या मीणा निवासी धूडीधिराजपुरा लालसोट, गंगाराम पुत्र रेवडमल निवासी छापदा कला लालसोट एवं विश्राम पुत्र शयोनारायण निवासी धूडीधिराजपुरा लालसोट को गिरफ्तार किया है. बहरहाल पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. एसएचओ श्रीकिशन मीना ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा. इस दौरान पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह व कैलाश चंद शामिल रहें.
Reporter - Arvind Singh
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें