Sawai Madhopur: सारसोप मार्ग पर स्कूली बच्चों से भरी जीप पलटी, आठ बच्चे घायल, तीन की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2010581

Sawai Madhopur: सारसोप मार्ग पर स्कूली बच्चों से भरी जीप पलटी, आठ बच्चे घायल, तीन की हालत गंभीर

Sawai Madhopur : सारसोप ऐचेर सड़क मार्ग पर निजी स्कूल के बच्चों से भरी जीप पलट गई. जीप में करीब 10 स्कूली बालक बैठे हुए थे. जिसमें तीन बालकों को गंभीर चोट आने पर उन्हें सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय रेफर किया गया है. बाकी छात्रों की हालत खतरे से बाहर है.

Accident News

Sawai Madhopur : सारसोप ऐचेर सड़क मार्ग पर निजी स्कूल के बच्चों से भरी जीप पलट गई. जीप में करीब 10 स्कूली बालक बैठे हुए थे. जिसमें तीन बालकों को गंभीर चोट आने पर उन्हें सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय रेफर किया गया है. बाकी छात्रों की हालत खतरे से बाहर है. हादसे का कारण तेज रफ्तार से चलती जीप सड़क के किनारे एक बिजली के पोल से टकरा जाने को माना जा रहा है.

ग्रामीणों ने बालकों को बाहर निकाला 
 जिसके चलते यह जीप सड़क के किनारे खाई में गिर गई तथा हादसा हो गया. बाद में ग्रामीणों की सहायता से बालकों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर मौजूद ग्रामीण एवं परिजनों ने बताया कि सरसोप गांव में स्थित अष्टभुजा इंग्लिश मीडियम विद्यालय में रोजाना हर गांव से बालक जीप के माध्यम से पढ़ने जाते हैं. गुरुवार को सुबह करीब 10 छात्र जीप में मौजूद थे तथा विद्यालय के लिए जा रहे थे.

बिजली के पोल से टकराई जीप 
 इसी दौरान रास्ते में एक बिजली के पोल से जीप टकरा गई तथा सड़क के किनारे खाई में गिर गई. आसपास मौजूद लोगों के अनुसार चिक पुकार मच गई तथा ग्रामीणों ने तुरंत बालकों को जब से बाहर निकला। बाद में एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाड़ ले जाया गया. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार तीन बालकों को गंभीर चोट आई है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला 
जिनमें अंकित मीणा पुत्र चेतराम मीणा, मोहित मीणा पुत्र दौलत राम मीणा, रोहित मीणा पुत्र सत्यनारायण मीणा को गंभीर हालत में सवाई माधोपुर रेफर किया गया है.इसके साथ ही जीप का चालक बत्ती लाल मीणा भी गंभीर घायल है. जिसे भी सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन अपने कब्जे में ले लिया है तथा दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:टोंक के जिला कलेक्टर की जयपुर से लेकर दिल्ली तक चर्चा

Trending news