Sawai madhopur news: बामनवास में सोमवार को करीब 23 वर्षीय युवक के मर्डर का मामला सामने आया है. मृतक युवक सहस्त्रघट के लिए तालाब पर पानी भरने के लिए गया था, इसी दौरान उसका धारदार हथियारों से हमला कर मर्डर कर दिया. आक्रोशित परिवारजन व ग्रामीण बामनवास हॉस्पीटल के बाहर जाम लगाकर बैठ गए.
Trending Photos
Sawai madhopur, gangapur city: बामनवास में सोमवार को करीब 23 वर्षीय युवक के मर्डर का मामला सामने आया है. मृतक युवक सहस्त्रघट के लिए तालाब पर पानी भरने के लिए गया था, इसी दौरान उसका धारदार हथियारों से हमला कर मर्डर कर दिया. आक्रोशित परिवारजन व ग्रामीण बामनवास हॉस्पीटल के बाहर जाम लगाकर बैठ गए. सूचना पर बामनवास पुलिस मौके पर पहुंची.
इस संबंध में पिता बाबूलाल मीणा ने बामनवास थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पिता बाबूलाल ने बताया कि बामनवास में सोमवार को ग्राम बामनवास पट्टीकलां में डूडेश्वर महादेव पर सहस्त्रघट का कार्यक्रम था और उसका पुत्र रकमकेश बिछाव तालाब से चरा में पानी भर कर डंूडेश्वर महादेव पर ला रहा था. इस दौरान रास्ते में दरवाजे में मुकेश के मकान के सामने 11.40 बजे रकमकेश पहुंचा तो मुलजिमान पप्पू पुत्र बुधराम, नीरज, अनिश, कल्ले पुत्र पप्पू जाति मीना निवासी बामनवास पट्टीकलां थाना बामनवास ने एक राय होकर उसके बेटे रकमकेश को चारों तरफ से घेर लिया और पप्पू, नीरज और कल्लू, अनिश ने उसके पुत्र रकमकेश को चाकूओं से गोद दिया.
लोहे का खंजर सीने पर घोंपा
अनिश ने एक लोहे का खंजर उसके बेटे रकमकेश की छाती में घोंप दिया, जिससे रकमकेश की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. रकमकेश के शरीर में जगह-जगह चाकूओं के निशान है. घटना के वक्त मुकेश पुत्र गंगासहाय, हरीमोहन पुत्र मुकेश, जत्ती पुत्र बत्तू, रवि पुत्र बत्तीलाल मीना निवासी पट्टीकलां घटना स्थल पर मौजूद थे, जिन्होंने सारी घटना देखी एवं रुकमकेश को मौके से रवि ने बामनवास अस्पताल पहुंचाया तो रकमकेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें...
दीदी के देवर पर आया दिल, भाग कर की शादी तो दुश्मन हुआ जमाना
मृतक रकमकेश एनएसयूआई का पूर्व पदाधिकारी रहा है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में मौके पर परिवारजनों के अलावा रिश्तेदार और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोगों में आक्रोश फैल गया. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने हॉस्पीटल के सामने रास्ता जाम कर दिया और शव लेकर प्रदर्शन किया.