Ram Mandir: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित स्थानीय लोगों ने भव्य भगवा वाहन रैली निकालकर,भगवान राम के अयोध्या में विराजमान होने पर ऐतिहासिक दिन को त्यौहार की तरह मनाने की अपील क्षेत्रवासियों से की.
Trending Photos
Ram Mandir: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित स्थानीय लोगों ने भव्य भगवा वाहन रैली निकालकर,भगवान राम के अयोध्या में विराजमान होने पर ऐतिहासिक दिन को त्यौहार की तरह मनाने की अपील क्षेत्रवासियों से की.
हिन्दू संगठनों द्वारा सुखवास गांव के निकट स्थित दलुरा बालाजी मंदिर से भव्य रैली का आयोजन किया गया. रैली मुख्य हाईवे एनएच-552 से रवाना होकर अल्लापुर, बहरावंडा खुर्द, दौलतपुरा, सुमनपुरा आदि गांवों से गुजरी. वहीं दलुरा बालाजी मंदिर पर पहुँच कर रैली संपन्न हुई. इस दौरान जय श्री राम के जयकारो से माहौल राममय हो गया.
क्षेत्रवासियों को दिया संदेश
अयोध्या में सोमवार को विराजमान होने वाले रामलला की शुभ घड़ी से पूर्व उपखण्ड क्षेत्र में जगह- जगह धार्मिक स्थलों पर रामायण पाठ,अनुष्ठानों का सिलसिला अलसुबह से ही शुरू हो गया. विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्य धार्मिक स्थलों पर अखंड ज्योति के साथ संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इसी तरह अल्लापुर ग्राम पंचायत के अधीन दलुरा बालाजी मंदिर से स्थानीय लोगों सहित हिन्दू संगठन, बजरंग दल के सानिध्य में विशाल मोटरसाइकिल रैली निकालकर रामलला के अयोध्या में विराजित होने को त्योहार की तरह मनाने का संदेश क्षेत्रवासियों को दिया.
विशाल वाहन रैली
विशाल वाहन रैली के दौरान एनएच-552 सवाई माधोपुर-खंडार- श्योपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान स्थानीय चोकी इंचार्ज फैयाज खान मय पुलिसकर्मी वाहनों को व्यवस्थित तरीके से निकालने में जुटे हुए नजर आए और रैली का मार्ग प्रशस्त कर बगैर किसी व्यवधान के रैली संपन करवाई.
दीपावली सा माहौल
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम के प्राण प्रतीष्ठी को लेकर देश भर में उत्सव का माहौल है. देश भर में दीपावली सा माहौल बन गया है. कई जगहों पर मंदिरों में विधिवत पूजा आर्चना की जा रही है.