Sawai Madhopur: मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती रणथंभौर बाघ परियोजना के तालड़ा रेंज के मलारना स्टेशन वन चौकी के आसपास इन दिनों दबंगों के द्वारा जेसीबी से खाई खोदकर धड़ल्ले से वन भूमि में अतिक्रमण कर अवैध पेड़ों की कटाई की जा रही है.
Trending Photos
Sawai Madhopur: मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती रणथंभौर बाघ परियोजना के तालड़ा रेंज के मलारना स्टेशन वन चौकी के आसपास इन दिनों दबंगों के द्वारा जेसीबी से खाई खोदकर धड़ल्ले से वन भूमि में अतिक्रमण कर अवैध पेड़ों की कटाई की जा रही है. जिसके चलते वन्यजीव रेलवे ट्रैक की तरफ भटक रहे हैं. जिससे रविवार को एक सांभर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
दबंग के द्वारा वन भूमि में अतिक्रमण
स्थानीय निवासी जलधारी गुर्जर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रणथंभौर बाघ परियोजना के तालड़ा रेंज के मलारना स्टेशन वन चौकी के आसपास दबंगों के द्वारा जेसीबी से खाई खोदकर धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है. दबंगों के द्वारा यहां वन विभाग की चौकी से चंद कदमों की दूरी पर जेसीबी चलाकर वनभूमि में खाई खोदी गई, परंतु वन विभाग बेखबर होकर सोता रहा. जिससे वन विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
#Sawaimadhopur जंगल से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा सांभर
दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से सांभर की हुई मौत, वन भूमि में अवैध अतिक्रमण व पेड़ों की कटाई से वन्यजीव प्रभावित, मलारना स्टेशन क्षेत्र में वन भूमि पर दबंग कर रहे कब्जा, चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दबंगों…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 28, 2024
सांभर आया ट्रेन के चपेट में
दबंगों के द्वारा चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर जेसीबी चलाकर बड़े स्तर पर खाई खोदी गई और अवैध पेड़ों की कटाई की गई जिससे वन्य जीव जंगल से निकलकर रेलवे ट्रैक की तरफ पलायन कर रहे हैं. जिससे रविवार को एक सांभर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति खासा आक्रोश व्याप्त है.
मामले को लेकर वन्य विभाग के रेंजर राम खिलाड़ी मीणा से बात की गई तो पूरे मामले से अनभिज्ञ नजर आए. उन्होंने कहा कि वन भूमि में किसने खाई खोदी मेरी जानकारी में नहीं है मामले की जानकारी कर वन भूमि में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:अवैध अफीम तस्करी के तीन आरोपियों को 15 साल की सजा,विशेष अदालत ने की कार्रवाई