Sawai Madhopur: बनास नदी में पोटली में बंधा मिला शव, तैरते हुए मिले कटे हुए हाथ-पैर

Khandar, Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में स्थित ऐचेर-बगिना बनास नदी में अलसुबह पोटली में बंधा शव मिलने से हड़कंप मच गया.

Sawai Madhopur: बनास नदी में पोटली में बंधा मिला शव, तैरते हुए मिले कटे हुए हाथ-पैर

Khandar, Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में स्थित ऐचेर-बगिना बनास नदी में अलसुबह पोटली में बंधा शव मिलने से हड़कंप मच गया. 

आपको बता दें कि शव बेडसीट में बंधा हुआ है और शव के हाथ-पैर कटे हुए हैं. बॉडी से कटे हुए हाथ और पैर शव से करीब 15 फीट की दूरी पर पानी मे तैरते मिले है. सूचना पर चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. 

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

वहीं, बनास नदी में शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी है. पुलिस ने भीड़ को हटाकर घटनास्थल को सील किया है. वहीं, मामले में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई है. फिलहाल शव किसी महिला का है या पुरुष का इसकी शिनाख्त बाकी है. 

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. दूसरी तरफ हाथ-पैर कटे शव पूरी तरह से फूली हुए हैं, जिससे शव की शिनाख्त मुश्किल हो रही है.

मामले में पुलिस द्वारा भी क्षेत्र से मिसिंग कमलेंट पर गौर करते हुए शव की शिनाख्तगी के प्रयास तेज कर दिए है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी चौथ का बरवाड़ा पहुंचाया है. 

मौके पर पहुंचे चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान सिंह ने बताया कि सुबह बनास नदी में शव मिलने की सूचना मिली जिस पर मौके पर पहुंचे शव पोटली में बंधा है और बॉडी पार्ट हाथ-पैर शव से थोड़ी दूर मिले. शव करीब 3 से 4 दिन पुराना है, शिनाख्त नहीं हो पा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कह पाएंगे और कार्रवाई की जा रही है.

Trending news