Trending Photos
Sawai Madhopur news : मलारना डूंगर उपखंड के बिलोली नदी गांव में श्री गोपाल नव कुंडीय महायज्ञ का गाजे-बाजे के साथ शुभारंभ हुआ. नौ दिवसीय महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ आगाज हुआ. इस दौरान बनास नदी में प्रधान कलश सहित अन्य कलश की बोली लगाने के बाद 1100 महिलाओं के द्वारा सिर पर कलश धारण कर भैरव बाबा के मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों के द्वारा स्वागत किया गया.
वहीं कलश यात्रा के आगे-आगे कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाए गए. इस दौरान तेज धूप और भीषण गर्मी पर धार्मिक आस्था भारी नजर आई. भीषण गर्मी के बीच कलश यात्रा में महिला और पुरुषों का सैलाब उमड़ा. आयोजन से जुड़े जलधारी गुर्जर एडवोकेट राकेश गुर्जर सहित अन्य लोगों ने बताया कि नौ कुंडीय महायज्ञ का 30 मई को समापन होगा.
ये भी पढ़ें- छुट्टियों में ये शिक्षक घर नहीं स्कूल को संवारते हैं, पाधौं में फूंकते हैं जान, परिंदो का भी ऐसे रखते है ख्याल
9 दिवसीय महायज्ञ के दौरान बृज बल्लभ दास महाराज बड़ पीपल धाम,रघुवीर दास महाराज अमरगढ़ दंगा, केशव दास महाराज व मधुसूदनदास महाराज और द्वारका दास जी महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय श्री गोपाल नव कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान पंडित कुंज बिहारी शास्त्री महायज्ञ के दौरान कथा वाचन करेंगे. आयोजकों के द्वारा महायज्ञ को लेकर करीब 10 बीघा भूमि में पंडाल बनाया गया. पंडाल में 100 से अधिक कूलर पंखे लगाने के साथ महिलाओं के लिए बैठने की अलग से व्यवस्था की गई आयोजकों के मुताबिक महायज्ञ के दौरान करीब 75 लाख रुपए से अधिक का खर्च आएगा.
ये भी पढ़ें- Alwar : 11 हजार केवी की बिजली लाइन टूटने से एक महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम