सवाईमाधोपुर: बौंली क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, अब चोरों ने स्कूल के रिकॉर्ड रूम को बनाया निशाना
Advertisement

सवाईमाधोपुर: बौंली क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, अब चोरों ने स्कूल के रिकॉर्ड रूम को बनाया निशाना

Sawai Madhopur: सवाईमाधोपुर के बौंली क्षेत्र में लगातार चोर गिरोह की सक्रियता देखने को मिल रही है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.चोरों ने रिकॉर्ड रूम से गणित व विज्ञान किट सहित अन्य सहायक सामग्रियां पार कर ली.

 

 सवाईमाधोपुर: बौंली क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला, अब चोरों ने स्कूल के रिकॉर्ड रूम को बनाया निशाना

Sawai Madhopur: सवाईमाधोपुर के बौंली क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही है. स्कूल के सूचना के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रशासन मौके पर पहुंचा.वारदात नगर पालिका मुख्यालय बौंली के चौधरी मोहल्ला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 की है.

इंचार्ज सुनीता मित्तल ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 वर्षों से बंद पड़ा हुआ है. विद्यालय को पूर्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मर्ज किया जा चुका है. बंद विद्यालय भवन के कमरों में गणित व विज्ञान किट व अन्य सहायक सामग्रीयां रखी हुई थी. चोरों ने दोनों कमरों का ताला तोड़ दिया और अलमारियां खोलकर शिक्षण सहायक सामग्रीयां पार कर ली.

वर्तमान में भवन का चार्ज अध्यापिका सुनीता मित्तल के पास था. पड़ोसियों की सूचना के बाद इंचार्ज सुनीता मित्तल व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनरूप मीना मौके पर पहुंचे.

सुनीता मित्तल ने बताया कि तकरीबन 10 से 15 हजार की सहायक शिक्षण सामग्री चोरों ने पार कर ली है. हालांकि रिकॉर्ड की जांच करने के बाद ही नुकसान का वास्तविक आंकलन किया जा सकेगा. वारदात के बाद उन्होंने इसकी जानकारी बौंली थाना पर दी.

 गौरतलब है कि हाल ही में बौली थाना पुलिस ने मूर्ति चोरी का खुलासा किया था. जिसके बाद डिटेन किए गए आरोपियों ने चोरी की तकरीबन 20 वारदातें कबूल की थी. इसके बावजूद विगत 3 दिनों में क्षेत्र में दो चोरी की वारदातें हो चुकी है.

ऐसे में क्षेत्र में एक और अज्ञात चोर गिरोह की सक्रियता के मद्देनजर पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों में चिंता बनी हुई है।बहरहाल एसएचओ कुसुमलता मीणा ने स्टाफ को मुख्य कस्बा में व्यस्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- रणथंभौर के संभारों पर मंडरा रहा खतरा, लोगों ने जताई अवैध शिकार की आशंका

 

Trending news