Sawai Madhopur: 48 घंटे पहले खेत पर रखवाली करने गया था युवक, सरसों की तुड़ी में मिला शव, परिजनों ने न्याय और मुआवजे के लिए उठाई आवाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2192331

Sawai Madhopur: 48 घंटे पहले खेत पर रखवाली करने गया था युवक, सरसों की तुड़ी में मिला शव, परिजनों ने न्याय और मुआवजे के लिए उठाई आवाज

SawaiMadohpur: सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा थाना क्षेत्र के भूरी पहाड़ी गांव में सरसों की तुड़ी (भूसा)  में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान भूरी पहाड़ी  के रहने वाले  35 वर्षिय मुकेश मीणा के रुप में हुई है. 

Sawai Madhopur NEWS

SawaiMadohpur: सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा थाना क्षेत्र के भूरी पहाड़ी गांव में सरसों की तुड़ी (भूसा)  में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की सूचना तुरंत आसपसा के ग्रामीणों ने पुलिस को दी.  मौके पर पहुंची कुंडेरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवाया. जहां शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया फिर बॉडी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया . 

पुलिस की शुरूआती जांच में मृतक युवक की पहचान भूरी पहाड़ी  के रहने वाले  35 वर्षिय मुकेश मीणा के रुप में हुई है. पजिसमें ग्रामीणों से पूछताछ करने पर  अशोक राजा ने बताया कि, मुकेश मीणा परसों रात अपने खेत पर रखवाली करने गया था‌. शुक्रवार की सुबह वह घर वापस नहीं आया, जिससे परिजनों ने सोचा की वह  पूजा करने गया है. लेकिन  24 घंटे से ज्यादा होने पर  परिजनों की चिंता बढ़ी और उन्होंने  मुकेश को ढूंढना शुरू किया.

 इस दौरान पूरे दिन वह उसे खोजते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद बीती रात करीब दस बजे के आस - पास परिजनों को सरसों की तूड़ी में मुकेश मीणा का शव मिला जिसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को दी‌. 

सूचना पर कुंडेरा थाना पुलिस और सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वही शनिवार सुबह मोर्चरी पर परिजनो और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और मुकेश की मौत की घटना की निष्पक्ष जांचऔर उचित मुआवजे सहित मुकेश की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े गये .

पुलिस ने बताया कि,  परिजनों का आरोप है कि किन्हीं अज्ञात लोगों ने मुकेश की हत्या कर शव  को सरसों की तुड़ी में छिपा दिया था. इस दौरान पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों से समझाइस की  साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच और उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद  परिजन और ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम करवाने को राजी हुए . परिजनों ने घटना को लेकर कुंडेरा थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया . मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है .

Trending news