ranthambore में दो बाघों की रोमांचकारी कुश्ती देख पर्यटकों की अटकी सांसे, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1117842

ranthambore में दो बाघों की रोमांचकारी कुश्ती देख पर्यटकों की अटकी सांसे, देखें वीडियो

सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बार फिर दो बाघों की रोमांचकारी कुश्ती का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि टेरिटरी को लेकर दोनों बाघ आपस में भिड़ गए.

ranthambore में दो बाघों की रोमांचकारी कुश्ती देख पर्यटकों की अटकी सांसे, देखें वीडियो

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बार फिर दो बाघों की रोमांचकारी कुश्ती का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि टेरिटरी को लेकर दोनों बाघ आपस में भिड़ गए. इसी दौरान नेशनल पार्क में टाइगर सफारी (Tiger safari) पर निकले पर्यटकों ने ये हैरतअंगज नजारा देख उसे अपने कैमरे में कैद किया. दो बाघों की लड़ाई देख पर्यटक एक तरफ रोमांचित हो गए वहीं बाघों का गुस्सा देख उनकी सांसें भी अटकी रही. 

यह भी पढ़ें: Video: बाघिन नूर के मुंह में नन्हे शावक को देखा पर्यटक के मुंह से निकली ये बात

रणथंभौर नेशनल पार्क में जोन नंबर 4 में टाइगर टी 19 और टाइगर टी 120 में आमने-सामने जमकर संघर्ष हुआ. पिछले कई समय से रणथंभौर नेशनल पार्क में जैसे-जैसे बाघों का कुनबा बढ़ता चला जा रहा है वैसे ही बाघ अपने अस्तित्व व टेरिटरी के लिए लगातार एक दूसरे से संघर्ष कर रहे हैं. इसी कड़ी के मद्देनजर एक बार फिर जोन नंबर 4 पर दो टाइगर आपस में भिड़ गए. यह नजारा पर्यटकों ने अपने कैमरे में भी कैद किया. वहीं अभी भी जोन नंबर 4 में दोनों टाइगर के बीच संघर्ष के हालात बने हुए हैं. जिसे लेकर वन विभाग की टीम द्वारा दोनों टाईगर पर नजर रखी जा रही है. 

Reporter: Arvind singh

Trending news