रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटक उस वक्त उत्साहित हो गए जब उन्होंने बाघिन नूर के जबड़े में नन्हे शावक को देखा. मां नूर अपने बच्चे को लेकर जा रही थी. तभी पर्यटकों की नजर पड़ी. पयर्टकों की टीम में बच्चों ने ये नजारा देखा तो बोल पड़े- वाऊ......
Trending Photos
sawai madhopur: रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटक उस वक्त उत्साहित हो गए जब उन्होंने बाघिन नूर के जबड़े में नन्हे शावक को देखा. मां नूर अपने बच्चे को लेकर जा रही थी. तभी पर्यटकों की नजर पड़ी. पयर्टकों की टीम में बच्चों ने ये नजारा देखा तो बोल पड़े- वाऊ...... अच्छा है.
रणथंभौर नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आई है. पार्क के जोन नंबर एक में टाइग्रिस नूर एक नए नन्हें शावक के साथ कैमरे में कैद की गई. जानकारी अनुसार रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर एक पर टाइग्रेस T 39 जिसे नूर के नाम से जाना जाता है एक नए नन्हे मेहमान को मुंह में दबाकर सुरक्षित स्थान पर जाती हुई कैमरे में कैद की गई है. बाघिन एवं शावक को देखकर पर्यटक खासा रोमांचित हो उठे. वहीं नेशनल पार्क से मिल रही खुशखबरी को लेकर वन्यजीव प्रेमियों एवं वन विभाग के अधिकारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बाघिन के मां बनने की खबर से वन्यजीव प्रेमियों में गाइड चालक एवं वन विभाग महकमे में खुशी की लहर दौड़ चुकी है.
Reporter: Arvind Singh