सीकर के रामगढ़ शेखावाटी कस्बा के रामगढ़ बिसाऊ मार्ग पर जी डी रूइयाउच्च माध्यमिक विद्यालय के पास बेशकीमती कृषि भूमि पर कब्जा के विवाद में दो पक्षों में विवाद हुआ.
Trending Photos
Fatehpur: सीकर के रामगढ़ शेखावाटी कस्बा के रामगढ़ बिसाऊ मार्ग पर जी डी रूइयाउच्च माध्यमिक विद्यालय के पास बेशकीमती कृषि भूमि पर कब्जा के विवाद में दो पक्षों में विवाद हुआ.
यह भी पढ़ें-Vastu Tips: घर में इस दिशा में लगाएं रजनीगंधा का पौधा, हो जाएंगे मालामाल
बाड़ व छान में आगजनी व मारपीट के दोनों पक्षों ने आपस में मामले दर्ज कराए. पुलिस ने बताया कि कस्बा की हरीश कुमार ने मामला दर्ज कराया कि उसकी व महेन्द्र की जमीन पर उसे सूचना मिली कि विप्णु, रामलाल आदि अपने परिवार की महिलाओं के साथ बाड़ जलाकर कब्जा का प्रयास कर रहे हैं. जब वह अपने भागीदार महेन्द्र के साथ पहुंचा तो आरोपियों ने बाड़ में आग लगाकर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया.
वहीं दूसरे पक्ष के रामलाल सैनी ने मुकेश मनोज सहित नो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया कि उनकी पुश्तैनी काश्त की कृषि भूमि पर बने मकान में वह परिवार के साथ सो रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने वाहनों में आकर जबरन कब्जा का प्रयास करते हुए बाड़, छान में आग लगा दी. साथ ही महिलाओं से अभद्रता की, वहीं मारपीट कर सोने की चेन व नगदी चुराकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter- Ashok Shekhawat