Vastu Tips: घर में इस दिशा में लगाएं रजनीगंधा का पौधा, हो जाएंगे मालामाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1137758

Vastu Tips: घर में इस दिशा में लगाएं रजनीगंधा का पौधा, हो जाएंगे मालामाल

अगर आप वास्तु टिप्स को मानते हैं तो महज एक उपाय से आपके घर में धन और आपका मान बढ़ सकता है.

वास्तु टिप्स

Jaipur: अगर आप वास्तु टिप्स को मानते हैं तो महज एक उपाय से आपके घर में धन और आपका मान बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें-देश की पहली MBA सरपंच, जिसने लाखों की नौकरी छोड़ ग्रामवासियों को चुना

कहते हैं कि रजनीगंधा का पौधा सौभाग्य लाता है. रजनीगंधा का पौधा सुख, समृद्धि में इजाफा करता है, इससे घर में बरकत आती है. रजनीगंधा के पौधे को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाने से धन लाभ होता है.
 
पूर्व या उत्तर दिशा में रजनीगंधा का पौधा लगाने से घर के सदस्यों की तरक्की की राह खुलती है. रजनीगंधा का पौधा पति पत्नी के रिश्ते में प्यार भी बढ़ाता है. जिन घरों में खटपट ज्यादा होती है वहां रजनीगंधा का पौधे लगाने से लाभ होता है.

बेडरूम के पूर्वी या उत्तरी कोने की तरफ रजनीगंधा लगाने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं. रजनीगंधा के फूलों की महक और रंग पॉजीटिव माहौल देने वाला माना गया है. जिस घर में रजनीगंधा पूर्व या उत्तर दिशा में महकती है, वहां सकारात्मकता बनी रहती है.

(नोट: ये आर्टिकल मान्यताओं और ज्योतिषविदों के अनुसार है. ZEE Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news