नीम का थाना:दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित, किसानों ने की मुआवजे की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1365267

नीम का थाना:दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित, किसानों ने की मुआवजे की मांग

 जिले के लगातार 2 दिन से हो रही बारिश से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, दूसरी और बारिश से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई है लगातार हो रही बारिश से काट कर डाली गई बाजरे की फसलों का नुकसान हुआ है.

नीम का थाना:दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित, किसानों ने की मुआवजे की मांग

सीकर: जिले के लगातार 2 दिन से हो रही बारिश से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, दूसरी और बारिश से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई है लगातार हो रही बारिश से काट कर डाली गई बाजरे की फसलों का नुकसान हुआ है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीपक नेहरा ने बताया की 2 दिन से हो रही बारिश से किसान की काट कर डाली गई बाजरे की फसल को नष्ट हों गई बाजरे का चारा भीग कर काला हो गया. वहीं, मूंगफली की फसल भी खराब हो गई है.

 तेज हवा ने खड़े बाजरे को नीचे गिरा दिया.पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीपक नेहरा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है फसल बीमा से नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कंपनी को किसान मुआवजे के लिए फोन लगा रहे हैं पर उनके टोल फ्री नंबर पर कॉल नहीं जा रहा.

बीमा कंपनियों व जिम्मेदार विभाग को पाबंद किया जाये की वो अविलम्भ किसान के फसल के व्यक्तिगत आधार पर नुकसान का सर्वे करवा कर शीघ्र मुआवजा दिलवाए. वहीं बारिश के बाद क्षेत्र के कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों और आमजन को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news