फतेहपुर में बरसात होने से आमजन को तेज गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना
Advertisement

फतेहपुर में बरसात होने से आमजन को तेज गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना

 फतेहपुर का क्षेत्र में रात से ही रुक-रुक कर हल्की बरसात होने का दौर जारी है. हल्की बरसात होने से फतेहपुर में क्षेत्र में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. गौरतलब है कि फतेहपुर में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी का असर बना हुआ था.

 

फतेहपुर में बरसात होने से आमजन को तेज गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना

सीकरः फतेहपुर क्षेत्र में देर रात्री को मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिला. बादल छाए रहने से मौसम सुहाना हो गया. इलाके में पिछले तीन-चार दिन से भीषण गर्मी का दौर चल रहा था. ऐसे में लोग गर्मी से खासे परेशान नजर आ रहे थे. देर रात को ही मौसम में बदलाव होने के बाद हलकी बरसात हुई. जिस से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, किसान भी अब अच्छी बरसात होने की उम्मीद में बैठे हुए हैं. देर रात को हुई बरसात और सुबह-सुबह हुई बरसात से मौसम खुशनुमा हुआ. जिस से किसानों के चेहरे पर खुशी छाई है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर शनिवार को अधिकतम तापमान गिरावट के साथ 35डिग्री दर्ज किया गया था. 

ये भी पढ़ें- ERCP को लेकर महापंचायत, बारिश में भी डटे रहे किसान और सैंकड़ों गुर्जर पटेल

देर रात से रुक रुक कर हो रही बरसात से मौसम खुशनुमा हुआ, तो लोगों ने राहत की सांस ली. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 5 दिनों के लिए राजस्थान के कई हिस्सों में बरसात को लेकर यलो अलर्ट जारी कर रखा है. फतेहपुर व क्षेत्र मे बादल छाए हुए हैं.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news