सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के गांव कालाकोटा में रंगों के त्योहार दुल्हंडी के दिन कालाकोटा और टोडा के बीच पहाड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे करीब 8 हेक्टेयर जंगल जल गया.
Trending Photos
नीमका थाना: सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के गांव कालाकोटा में रंगों के त्योहार दुल्हंडी के दिन कालाकोटा और टोडा के बीच पहाड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे करीब 8 हेक्टेयर जंगल जल गया. उड़ता दुआ को देखकर कालाकोटा के ग्रामीण आग बुझाने के लिए के लिए पहाड़ी की ओर दौड़ पड़े. कालाकोटा नवयुवक मंडल के युवाओं ने पहाड़ी में आग लगती हुई देखकर आग बुझाने के लिए पहाड़ी पर पहुंच गए. जिन्होंने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यदि ग्रामीण आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंचे थे और भी जंगल आग की चपेट में आ सकता था. लेकिन समय रहते ग्रामीणों ने अपने जंगल को बचा लिया.
यह भी पढ़ें- Kota: ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को खिलाई मिठाई, किया प्रेरित
वन विभाग के कर्मचारियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई. इस मौके पर आग बुझाने वाले दाऊ धाम के संत विनोद दास, कानाराम गुर्जर, नरसी राम गुर्जर, कृष्ण गुर्जर, सुनील गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, महावीर गुर्जर ,टोडा सरपंच प्रतिनिधि सीताराम यादव, सीताराम कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
Report- Ashok Shekhawat