फतेहपुर में अनुदान की मांग को किसान मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना 11वें दिन भी जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1332073

फतेहपुर में अनुदान की मांग को किसान मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना 11वें दिन भी जारी

फतेहपुर तहसील के किसानों की वित वर्ष 2021 में अतिवृष्टि के कारण 53 प्रतिशत खराब हुई. फसल के खराबे की आदान अनुदान की राशि की मांग को उपखण्ड कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना 11वे दिन भी जारी है.

फतेहपुर में अनुदान की मांग को किसान मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना 11वें दिन भी जारी

Fatehpur: कृषि आदान अनुदान की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा सदस्यों का उपखण्ड कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना दिया जारी है, संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य किसानों को कृषि आदान अनुदान देने की मांग कर रहे हैं.

 संयुक्त किसाना मोर्चा की ओर से फतेहपुर तहसील के किसानों की वित्त वर्ष 2021 में अतिवृष्टि के कारण 53 प्रतिशत खराब हुई. फसल के खराबे की आदान अनुदान की राशि की मांग को उपखण्ड कार्यालय के पास मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना 11वे दिन भी जारी है, संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य रामप्रसाद जागिड ने बताया कि फतेहपुर तहसील के 35,212 किसानों के 13 करोड के आदान अनुदान की राशि की माग को लेकर अनिश्चितकालिन धरना दिया जा रहा है. उन्होनें बताया की तहसील के 35,212 किसानों के 13 करोड के आदान अनुदान राशि राज्य सरकार की ओर से एक माह में भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था, उसके बाद भी आज तक राशि का भुगतान किसानों के खाते में नहीं आने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया गया था, जो 11वे रोज भी जारी रहा. इस दौरान विकास दहिया, अर्जुन लाल जांगिड़, धर्मेंद्र सिंह, हेमेंद्र महला, विजेंद्र खीचड़ मौजूद रहे.

Reporter- Ashok Singh Shekhawat

सीकर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news