Khatu shyam Ji: खाटू श्याम जी भक्त जन्मदिन पर ना लेकर जाएं ये चीजें, प्रशासन ने की बैन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2508755

Khatu shyam Ji: खाटू श्याम जी भक्त जन्मदिन पर ना लेकर जाएं ये चीजें, प्रशासन ने की बैन

Khatu shyam Ji: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को आयोजित होने वाले मेला महोत्सव को लेकर प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस प्रशासन व श्री श्याम मंदिर कमेटी अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं.

Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)

Khatu shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को आयोजित होने वाले मेला महोत्सव को लेकर प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस प्रशासन व श्री श्याम मंदिर कमेटी अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं.

वहीं, बाबा श्याम के मंदिर को सजाने का कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने कहां कि बाबा श्याम के श्रृंगार सहित मेले की तमाम व्यवस्थाएं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर पालिका के निर्देशन में मंदिर कमेटी द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने कहा कि कार्तिक मेला महोत्सव एकादशी के दिन मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम के छप्पन भोग प्रसाद की झांकी सजाकर बाबा श्याम के भोग लगाकर प्रसाद भक्तों में वितरण किया जाएगा. 

हर साल खाटूश्याम में जन्मदिन पर आने वाले भक्त तोरण द्वार पर जमकर आतिशबाजी करते हैं लेकिन इस बार यहां आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही कमेटी के अध्यक्ष चौहान ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि कार्तिक मेला महोत्सव के दौरान श्रद्धालु आतिशबाजी ना करें बल्कि पशु, पक्षियों व मानव कल्याण,पर्यावरण शुद्धि के लिए बाबा श्याम से मंगल कामना करें.

 
आम दिनों में भी यहां भक्त इत्र की शीशी और फूल बाबा की मूर्ति की तरफ फेंकते हैं. ऐसे में मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन के द्वारा जनता से अपील की गई है कि ऐसी हरकत बिल्कुल भी नहीं करें क्योंकि कई बार यह शीशी टूट जाता है तो मंदिर में आने वाले भक्तों के पैर के कांच लग जाता है, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी होती है. 

 

Trending news