Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर में खाटूश्यामजी में रंगदारी वसूली को लेकर नगरपालिका ने एक्शन लिया. इसके तहत अब श्याम भक्तों से नियमानुसार पार्किंग के लिए शुल्क लिया जा रहा है.
Trending Photos
Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में पार्किंग ठेकेदार की गुंडागर्दी और रंगदारी वसूली पर ज़ी मीडिया की मुहिम का असर हुआ और नगरपालिका प्रशासन गहरी नींद टूटते ही एक्शन मोड़ पर नजर आ रही है.
पहले नो जोन पार्किंग क्रेन से गाड़िया उठाने का अस्थायी ठेका निरस्त किया. आज फिर नगरपालिका के ईओ अरून शर्मा व पालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया टीम के साथ मौके का आयजा लेते सख्त हिदायत दी. ज़ी मीडिया की 14 दिन चल रही मुहिम से श्याम भक्तों की राहे आसान नजर आ रही है. नगरपालिका के हरकत में आने से पार्किंग ठेकेदार की रंगदारी गुण्डागर्दी पर अंकुश लगता देखा जा रहा है.
वहीं, बाबा श्याम के आने वाले श्रद्धालुओं के साथ पालिका पार्किंग ठेकेदार द्वारा की जा रही अभद्रता के मामले को लेकर नगर पालिका प्रशासन 2 दिन से हरकत में आया हुआ है. नगर पालिका प्रशासन द्वारा सरकारी पार्किंग पर शिकंजा कसते हुए बराबर निगरानी रखी जा रही है. पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया व अधिशासी अधिकारी अरुण शर्मा ने लगातार निगरानी रखते हुए ठेकेदार की पार्किंग वसूलने की प्रक्रिया की जांच की गहनता से जांच कर ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
ठेकेदार के कर्मचारी ड्रेस कोड, आईडी कार्ड लगाकर फुल यूनिफॉर्म में नजर आए. इसके साथ ही श्रद्धालुओं से 12 घंटे के ₹50 वह 24 घंटे के एक सौ रुपये वसूलने की प्रक्रिया शुरू हुई. अधिकारियों और पालिकाध्यक्ष ने ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे फिर हमें हाईकोर्ट द्वारा पार्किंग ठेकेदार द्वारा अस्थाई निषेधाज्ञा के खिलाफ हमें अपना वकील ही क्यों न खड़ा करना पड़े. आने वाले श्याम भक्तों से नियमानुसार ही पार्किंग के शुल्क वसूली करें.
यह भी पढ़ेंः Jhunjhunu News: शराब में मिलाकर पिलाया जहर, फिर बुजूर्ग को गड्ढे में पटकर सिर पर मारा हथौड़ा
यह भी पढ़ेंः राजस्थान SMS अस्पताल की बड़ी लापरवाही, युवक को गलत ब्लड चढ़ाने से हुई मौत