Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर के खाटू श्याम जी में श्याम भक्तों के साथ पार्किंग के नाम पर ठेकेदार अवैध वसूली कर रहे थे, जिसके तहत ज़ी मीडिया ने खबर के जरिए एक मुहिम चला रखी है.
Trending Photos
Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम जी में श्याम भक्तों के साथ पार्किंग के नाम पर पार्किंग ठेकेदार द्वारा द्वारा की जा रही रंगदारी के खिलाफ ज़ी मीडिया की मुहिम का बड़ा असर हुआ है. इसके तहत जिला प्रशासन की ओर से खाटू श्याम जी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और खाटू श्याम जी थाना अधिकारी को आदेश जारी किए गए हैं.
दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर ने अधिकारियों को आदेश दिया है, जिसमें बताया गया है कि श्याम भक्तों के साथ इसी तरह के की अवैध वसूली और पार्किंग के नाम पर बदसलुकी नहीं की जाए. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि जो निर्धारित शुल्क है, वही वसूला जाए. उपखंड अधिकारी ने अपनी जारी के आदेश में 6 बिंदुओं को इंगित करते हुए खाटू श्याम जी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और खाटू श्याम जी थाना अधिकारी को आदेश जारी किया है.
बिंदु नंबर वन पार्किंग के लिए निर्धारित शुल्क की वसूला जाए
बिंदु नंबर दो पार्किंग ठेकेदार से समस्त कार्मिक एवं निर्धारित ड्रेस में ही रहेंगे. बिंदु नंबर 3 पार्किंग रेट से संबंधित बोर्ड पार्किंग स्थल पर लगाया जाए. बिंदु नंबर 4 कस्बे में संचालित अवैध पार्किंग द्वारा भी मनमर्जी से वसूल की जा रही है और श्रद्धालुओं में बदसलकी की जाती है. इस संबंध में आप इस प्रकार की पार्किंग का सुनिश्चित कर पुलिस जाप्ता के साथ करवाई किया जाना सुनिश्चित करें.
बिंदु नंबर 5 क्रेन द्वारा जो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को उठाया जाता है. वह निश्चित सुनिश्चित करें कि यह कार्य पुलिस के कार्मिकों के साथ ही किया जाए. ठेकेदार द्वारा स्वयं नही उठाया जाए. इस संबंध में यह भी शिकायत प्राप्त हुई है कि उठाए जाने वाले वाहनों पर मनमर्जी से जुर्माना वसूला जा रहा है. इस संबंध में आप यह सुनिश्चित करें कि जुर्माना राशि नियमानुसार ही वसूली जाए. नगर पालिका का एक कार्मिक भी वहां उपस्थित रहे. बिंदु नंबर 6 नो पार्किंग जोन से उठाकर, जहां पर भी वहां रखे जाते हैं. वहां पर सीसीटीवी लगाया जाए ताकि नगर पालिका के साथ इस डायवर्जेंट स्थान पर भी सीसीटीवी लगाया जाए.
बता दें की पार्किंग ठेके द्वारा द्वारा मनमर्जी से दोगुनी राशि वाहन चालकों से वसूली जा रही थी. इसके अलावा क्रेन से भी जो गाड़ियां उठाई जा रही थी. उसे 500 से 1000 रुपये वसूले जाते हैं, जबकि नियमानुसार किसी भी वहां को उठाने का अधिकार केवल परिवहन विभाग और पुलिस को ही है लेकिन ठेकेदार के लोग क्रेन से गाड़ियों को उठाकर मनमर्जी से रुपये वसूल रहे हैं. वहां भक्तो से अभद्रता कर दोगुनी राशि भी वसूल की शिकायतें मिलती रही हैं, जबकि यह भी सामने आए हैं कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से दो क्रेन ही मुहैया कराई गई है. जबकि एक दर्जन से अधिक क्रेन कस्बे में वाहनों को उठाने का काम कर रहा है. जांच की बात है कि इस तरह से दर्जनों क्रेन गाड़ियों को उठा रही है तो इसका रुपया कहां जा रहा है यह बड़ा जांच का विषय है.
वहीं, एक आदेश निकलने से ही तमाम व्यवस्थाओं का सही हो जाना अभी भी दूर की कोड़ी साबित होता है. श्याम भक्तों की सुविधाओं के लिए की ज़ी मीडिया धरातल पर जाकर इन आदेशों की पालना करावाने के लिए कटिबंद है और श्याम भक्तों को तमाम सुविधाएं मिले इसके लिए हमारी मुहिम जारी रहेगी.
यह भी पढ़ेंः Jaipur News: जिन स्कूलों में नहीं हुआ सूर्य नमस्कार, उनके खिलाफ होगी कार्रवाई: मदन दिलावर
यह भी पढ़ेंः Rajya Sabha Election 2024 : BJP ने राजस्थानी नेताओं पर जताया भरोसा, लेकिन कांग्रेस ने "बाहरी" पर क्यों खेला दांव