लक्ष्मणगढ़: पिकअप गाड़ी चोरी के मामले में बलारां पुलिस की कार्रवाई, 3 लोग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1328047

लक्ष्मणगढ़: पिकअप गाड़ी चोरी के मामले में बलारां पुलिस की कार्रवाई, 3 लोग गिरफ्तार

बलारां थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा के मुताबिक, भीचरी गांव निवासी जाबिर अली ने एक मामला दर्ज करवाया कि मेरे मकान के आगे खड़ी मेरी पिकअप गाड़ी को अज्ञात चोर उठा कर ले गए. 

लक्ष्मणगढ़: पिकअप गाड़ी चोरी के मामले में बलारां पुलिस की कार्रवाई, 3 लोग गिरफ्तार

Laxmangarh: लक्ष्मणगढ़ के बलारां थाना पुलिस ने पिकअप चोरी के दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी के शातिर बदमाश सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है. 

बलारां थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा के मुताबिक, भीचरी गांव निवासी जाबिर अली ने एक मामला दर्ज करवाया कि मेरे मकान के आगे खड़ी मेरी पिकअप गाड़ी को अज्ञात चोर उठा कर ले गए. 

यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान

सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए झुंझुनू जिले के सुल्ताना गांव निवासी सुनील कुमार, गुढा के बड़ा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ टिल्लू और खेतड़ी के किशोरपुरा गांव निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर वारदात के दौरान काम में ली गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की संभावना है.

बलारां थाना इलाके के भीचरी गांव निवासी जाबिर अली ने बलारां थाने में उपस्थित होकर पिकअप गाड़ी चोरी का मामला दर्ज करवाते हुए थानाधिकारी बाबूलाल मीणा को बताया कि 7 जून की रात्रि को मकान के बाहर पिकअप गाड़ी खड़ी थी, जिसको अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करके ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. 

पुलिस ने शुरू की जांच
सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर पिकअप गाड़ी चोरी के मामले में थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में ए एस आई पूरणमल कॉन्स्टेबल श्रवन कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल धर्मपाल, कॉन्स्टेबल भालेन्द्र कुमार और कॉन्स्टेबल अनीत कुमार की टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप गाड़ी चोरी के मामले में झुंझुनू के सुल्ताना गांव निवासी सुनील कुमार, गुढा के बड़ागांव निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ टिल्लू और चिड़ावा के किशोरपुरा गांव निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. 

क्या कहना है पुलिस का
थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि पिकअप गाड़ी चोरी की वारदात में काम में ली गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है, जिनसे और भी खुलासा होने की संभावना है. मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सीकर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- शुभ फलदायी साबित हो सकता है मंगल दोष, इन उपायों से शांत होंगे सारे अनिष्ट

यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष

यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख

यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव

यह भी पढे़ं- TV की संस्कारी बहू हिना खान ने दिए ऐसे बोल्ड पोज, धड़क उठे फैंस के दिल

 

Trending news