Neem Ka Thana News:राजस्थान के नीमकाथाना जिले में भिवानी-ढेहर के बालाजी जयपुर वाया नीमकाथाना के बीच चलने वाली ट्रेन आज जीलो और भगेगा स्टेशन पर आज से ठहराव शुरू हुआ.
Trending Photos
Neem Ka Thana News:राजस्थान के नीमकाथाना जिले में भिवानी-ढेहर के बालाजी जयपुर वाया नीमकाथाना के बीच चलने वाली ट्रेन आज जीलो और भगेगा स्टेशन पर आज से ठहराव शुरू हुआ.सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रेलवे स्टेशन से रवाना किया.
लोगों ने जोरदार स्वागत किया
इस दौरान कार्यक्रम में वीरांगना कविता समोता भाजपा नेता प्रमोद बाजोर,पाटन प्रधान सुवालाल सैनी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ट्रेन जीलो और भगेगा पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
भिवानी- ढेहर के बालाजी जयपुर वाया नीमकाथाना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या -14705/14706 का कछेरा स्टेशन पर स्टॉपेज होने पर आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आभार श्री @narendramodi जी और रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार। pic.twitter.com/IAGPTkzY4R— Swami Sumedhanand (मोदी का परिवार) (@MPSumedhanand) March 9, 2024
आज से ठहराव शुरू किया गया
इस दौरान सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि जिलों और भागेगा के लोगों को काफी समय से मांग चली आ रही थी कि भिवाड़ी से ढेहर के बालाजी जयपुर वाया नीमकाथाना के बीच चलने वाली ट्रेन का जीलो और भगेगा स्टेशन पर ठहराव हो जिस पर लोगो की मांगों को मानते हुए आज से ठहराव शुरू किया गया.
भिवानी- ढेहर के बालाजी जयपुर वाया नीमकाथाना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या -14705/14706 का भगेगा स्टेशन पर स्टॉपेज होने पर आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आभार श्री @narendramodi जी और रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार। pic.twitter.com/9niUzUYULc— Swami Sumedhanand (मोदी का परिवार) (@MPSumedhanand) March 9, 2024
विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया गया
अब लोगो को काफी सुविधाएं मिल सकेंगी.वीरांगना कविता सामोता ने कहा केंद्र की मोदी सरकार लगातार नीमकाथाना के विकास को लेकर गंभीर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित अमृत स्टेशन योजना के तहत पिछले दिनों लगभग 16 करोड रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया गया था.
आज इस ट्रेन के नीमकाथाना विधानसभा के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव से यहां के नागरिकों को बहुत सुविधा होगी. इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद सरस्वती का आभार जताया.