मामला नीमकाथाना इलाके के वार्ड नंबर 13 का है, जहां लंपी बीमारी से ग्रसित सांड की मौत हो गई थी. मौत के बाद वार्ड के लोगों ने सांड की अंतिम यात्रा कुछ इस तरह निकाली की लोग दंग रह गए.
Trending Photos
Neem ka Thana: सीकर जिले के नीमकाथाना में एक सांड की मौत के बाद उसकी अंतिम यात्रा डीजे के साथ धूम धाम से निकाली गई. अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
अंतिम यात्रा 4 किलोमीटर निकाल कर उसका विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सांड की अंतिम यात्रा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढे़ं- भगवान का भजन सुनते ही कूद-कूद कर नाचने लगा गाय का बछड़ा, देखें वीडियो
दरअसल पूरा मामला नीमकाथाना इलाके के वार्ड नंबर 13 का है, जहां लंपी बीमारी से ग्रसित सांड की मौत हो गई थी. मौत के बाद वार्ड के लोगों ने सांड की अंतिम यात्रा कुछ इस तरह निकाली की लोग दंग रह गए. वार्ड के लोगों द्वारा सांड के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में लिटा कर उसे फूलों से सजाया गया. उसके बाद डीजे के साथ करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर अंतिम यात्रा निकाली अंतिम यात्रा वार्ड नंबर 13 से शुरू हुई, जो सिरोही नदी तक निकाली गई, जहां जेसीबी से गड्ढा खोदकर सांड को विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका अंतिम कार्यक्रम बड़ी ही श्रद्धा और विश्वास के उनको साक्षात नंदी मानकर किया गया. सांड लंपी बीमारी से ग्रस्त था. क्षेत्रों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
सीकर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की
यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार