नीमकाथाना न्यूज: पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल की पहल,भामाशाहों का किया सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2108471

नीमकाथाना न्यूज: पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल की पहल,भामाशाहों का किया सम्मान

नीमकाथाना न्यूज: आधारभूत संरचना में सहयोग करने वाले भामाशाहों का किया सम्मान. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने भामाशाहों को मोमेंटो भेंट कर किया सम्मान.

नीमकाथाना न्यूज: पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल की पहल,भामाशाहों का किया सम्मान

Sikar News : नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल की पहल पर नव गठित नीमकाथाना जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन व अन्य कार्यालयों के आधारभूत संरचना में सहयोग देने वाले भामाशाहों का जिला पुलिस की ओर से सम्मान किया.एसपी कार्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने भामाशाहों को मोमेंटों भेंट कर सम्मान किया.समारोह में पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने कहा कि जितने भी नए जिले बने हैं उनमें यही चर्चा है कि नीमकाथाना जिला बहुत अच्छे से स्थापित हुआ है.

लोगों का आभारी हूं

उसमें आप सभी लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास था कि यहां एक अच्छा जिला स्थापित हो.उसके लिए उनके पास एक्सपीरियंस था की जिले में क्या व्यवस्थाएं होती हैं, और किस तरीके से की जाती है.उसके लिए आप लोगो का सहयोग मांगा और आप लोगों ने पूरा सहयोग किया उसके लिए में आप सभी लोगों का आभारी हूं.

सहयोग जनता पुलिस का कर रही हैं

उनहोने कहा की पुलिस सकारात्मक माहौल जनता को दे पाए उसमे पुलिस और जनता का सामंजस्य बना और नीमकाथाना जिला ने वह उदारहण पेश किया हैं. एसपी ने कहा कि नीमकाथाना की जनता से वादा हैं जो सहयोग जनता पुलिस का कर रही हैं, उससे बेहतरीन सेवा पुलिस जनता का करेगी.दौरान पुलिस उपाधीक्षक जोगेंद्र सिंह राजावत खेतड़ी पुलिस उपाध्यक्ष सतीश वर्मा, कोतवाली थाना अधिकारी जय सिंह बसेरा सदर थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत सहित पुलिस के अन्य अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहा.

इन लोगों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने गुढा पब्लिक स्कूल निदेशक संपतराम बेनीवाल, उद्योग संघ दौलमराम गोयल, बीडी आईपीएल एमडी दिनेश कुमार, पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान, सुंदरमल सैनी कृष्णा माइंस, उपसभापति महेश मेगोतिया, जयशंकर गोविंद फार्मेसी, बलराम यादव, प्रवीण जाखड़, अशोक शर्मा, महादेव सिंह काजला, एसके फाउडेंशन जयपुर के शंकर बगड़िया, महेन्द्र बिजारणियां व रणधावर सिंह तथा बलबीर भढ़ाणा, अशोक सिंह, हरलाल चौधरी, मनीष अग्रवाल, सरपंच सुनिल जांगिड़ शशीपाल कोटड़ा आदि का सम्मान किया गया.

ये भी पढ़ें- फरवरी का महागोचर आज, शाम 4 बजे के बाद से इन राशियों को मिलेगी तरक्की और मोटी सैलरी

 

Trending news