Khatu Shyam Ji: राजस्थान में खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए लाखों भक्त आते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि श्याम जी के दर्शन से पहले क्या करना चाहिए?
राजस्थान के सीकर जिले से केवल 43 किमी दूर खाटू गांव में मंदिर है. इस मंदिर में कृष्ण और बर्बरीक की पूजा होती है. श्याम बाबा को लोग कुलदेवता के रूप में पूजा की जाता है.
कहानियों के अनुसार, मंदिर में बाबा का असली सिर रखा है, जो एक महान योद्धा थे. कहते हैं कि महाभारत के युद्ध के दौरान बर्बरीक ने अपना शीश काटकर श्रीकृष्ण को गुरु दक्षिणा दी थी.
आज के समय में बाबा का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि खाटू श्याम जी के दर्शन करने से पहले उनके मुनीम जी (आलू सिंह जी) के दर्शन करने चाहिए.
कहते हैं कि आलू सिंह जी महाराज दर्शन करने के बाद बाबा के दर्शन करने चाहिए, इससे इच्छा जल्दी पूरी होती है.
आलू सिंह जी खाटू श्याम के परम भक्त थे, जिनका जन्म खाटू में साल 1916 में हुआ था. आलू सिंह जी का नाम बाबा की आरती में कई बार आता है. डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़