Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2374388
photoDetails1rajasthan

राजस्थान की वो छोरी, जो खाटू श्याम के दर्शन के लिए रोज कई किलोमीटर जाती थी पैदल

Khatu Shyam Ji: आज हम आपको खाटू श्याम बाबा की एक ऐसी भक्त के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रोजाना बाबा के दर्शन के लिए कई किलोमीटर पैदल जाती थी. जानिए कौन है बाबा की अनोखी भक्त.   

कलयुग की मीरा

1/5
कलयुग की मीरा

बाबा की इस भक्त को 'कलयुग की मीरा' कहते हैं, जो अजमेर की रहने वाली है. इस भक्त का नाम आरती है, जो श्याम बाबा की दीवानी थी. ये श्याम जी को रोज 51 निशान अर्पित करती थी.

100 दिवसीय यात्रा

2/5
100 दिवसीय यात्रा

कहते हैं कि आरती ने 51 निशानों की अपनी 100 दिवसीय यात्रा बाबा के जन्मदिन कार्तिक माह की देवउठनी एकादशी पर शुरू की थी, जो लगातार जारी रही. वहीं, 5 जून को आरती की मौत के बाद ये यात्रा यहीं समाप्त हो गई. 

नंगे पांव

3/5
नंगे पांव

बाबा की भक्त आरती कहती थी कि रोज पैदल नंगे पांव चलने से भी उनको कोई छाले नहीं होते थे और न ही थकान होती थी. वो कहती थी कि ये सब बाबा का चमत्कार है. 

 

आरती की पढ़ाई

4/5
आरती की पढ़ाई

आरती की पढ़ाई के बारे बात करें तो उन्होंने समाजशास्त्र में एमए किया हुआ था, जो नर्स का काम करती थी लेकिन बाबा श्याम से मिलने के बाद आरती सब छोड़ बाबा की भक्ति में लग गई. 

कई बार दिए बाबा ने दर्शन

5/5
कई बार दिए बाबा ने दर्शन

आरती रोजाना रींगस से पैदल चलकर, हाथों में 51 निशान लेकर बाबा का दरबार जाती थी. आरती का कहना था कि उनको बाबा श्याम कई बार दर्शन दे चुके हैं.