Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2404465
photoDetails1rajasthan

राजस्थान के सीकर में प्लास्टिक के कट्टे में पैक मिला जिंदा नवजात शिशु,देखें फोटोज

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. यह मामला सीकर के धोद इलाके का है, जहां एक नवजात शिशु कट्टे में पैक मिला. जानें पूरा मामला क्या है. 

 

नवजात शिशु

1/4
नवजात शिशु

राजस्थान के सीकर जिले के धोद थाना इलाके के निकटवर्ती गांव बोसाना के जोहड़ में नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस ने नवजात को सीकर के जनाना अस्पताल में भर्ती कराया है. 

कट्टे में जिंदा नवजात

2/4
कट्टे में जिंदा नवजात

जानकारी के अनुसार, बोसाना गांव के जोहड़ में आज एक कट्टे में जिंदा नवजात मिला. ग्रामीणों को रोने आवाज सुनी तो उनको एक कट्टा दिखा, उसमे एक नवजात शिशु तड़प रहा था. 

 

एंबुलेंस की मदद

3/4
एंबुलेंस की मदद

ग्रामीणों ने सूचना धोद पुलिस को दी. धोद पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से उस बच्चे को धोद सीएचसी लेकर आई, जहां बच्चे का प्राथमिक उपचार किया गया. 

 

परिजनों की तलाश

4/4
परिजनों की तलाश

उसके बाद शिशु को सीकर के जनाना अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. धोद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों की तलाश शुरू कर दी है.