सूचना पर नगर परिषद सभापति जीवन खां सहित अधिकारियों ने भी इलाकों का दौरा किया और मौके पर सफाई कर्मियों को बुलाकर नालों की साफ-सफाई कर पानी निकासी के आदेश दिए.
Trending Photos
Sikar: सीकर शहर में कई दिनों उमस भरी गर्मी को झेल रहे लोगों को देर हुई बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई. देर रात को रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हुआ, जिसके बाद बरसात होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली.
बारिश ने शहर के कई इलाकों में नगर परिषद के दावों की पोल खोल कर रख दी. बारिश के बाद बाइस्कोप के सामने वाली गली और दो नंबर डिस्पेंसरी के पीछे के इलाके में नालों के ब्लॉक होने से बारिश का पानी मुख्य मार्ग पर आ गया, जिससे मुख्य सड़क गंदे पानी से लबालब हो गई.
यह भी पढे़ं- राजस्थान पंचायत सहायकों का आज से कलमबंद आंदोलन शुरू, शहीद स्मारक पर डालेंगे महापड़ाव
दो नंबर डिस्पेंसरी से बाइस्कोप तक के नालों की क्षमता कम होने के कारण व शास्त्री नगर, बाइस्कोप के पीछे के इलाके सहित आसपास के क्षेत्रों के पानी की निकासी इसी नालों में होने के चलते नाले और भर गए और मुख्य मार्ग पर नालों का गंदा पानी जमा हो गया.
सूचना पर नगर परिषद सभापति जीवन खां सहित अधिकारियों ने भी इलाकों का दौरा किया और मौके पर सफाई कर्मियों को बुलाकर नालों की साफ-सफाई कर पानी निकासी के आदेश दिए.
सीकर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन हरकतों की वजह से जल्दी बूढ़े हो जाते हैं पुरुष, न करें ये काम तो रहेंगे जवान
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढे़ं- भाभियों और शादीशुदा महिलाओं की ये बातें लड़कों को करती हैं अट्रैक्ट, खुद किया खुलासा