Sikar news: सीकर जीण माता पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या और डैकेती की योजना बनाते 7 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1836224

Sikar news: सीकर जीण माता पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या और डैकेती की योजना बनाते 7 आरोपी गिरफ्तार

Sikar news: राजस्थान के सीकर जीण माता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, हथियारों का जखीरा सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी बदमाश हत्या और लूट की बड़ी वारदात का अंजाम देने की फिराक में थे. 

Sikar news: सीकर जीण माता पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या और डैकेती की योजना बनाते 7 आरोपी गिरफ्तार

Sikar news: राजस्थान के सीकर जीण माता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, हथियारों का जखीरा सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी बदमाश हत्या और लूट की बड़ी वारदात का अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस अधीक्षक पारिस् देशमुख ने बताया कि पुलिस सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह आईपीएस एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख द्वारा अपराध पर कार्रवाई के निर्देश के अंतर्गत जीण माता थाना अंतर्गत क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत ,जाकिर अख्तर आरपीएस के सुपरविजन में रिया चौधरी थाना अधिकारी के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई के रूप में अवैध हथियारों का जखीरा के साथ में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़े- Udaipur News : लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने में अहम रोल निभा रहा CPA इंडिया- सीएम गहलोत

 टीम के द्वारा किए गए विशेष इस कार्रवाई में जीण माता क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम सहित अवैध हथियारों से क्षेत्र में संचालित गैंग की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दृष्टिकोण में देखा जा रहा है. मुखबिर की सूचना के बाद में इस कार्रवाई में 7 जनों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान अवैध पांच पिस्टल हथियार 25 जिंदा करतू सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 11 महीने पूर्व एक गैंग के सदस्य सरदार रोशन लाल की हत्या कर दी गई थी. दूसरी गैंग द्वारा उस हत्या का बदला लेने के लिए रोशन लाल के छोटे भाई अशोक टोनी ने अपने सभी साथियों को बड़ी वारदात करने के लिए एकत्रित किया था. 

यह भी पढ़े- सपना चौधरी के जोड़ीदार हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन, सदमे में फैंस

जिसमें पुलिस ने अभी सात बदमाशो को सूचना के बाद में रेवासा के आसपास गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार में अशोक उर्फ टोनी ,मनीष ,विकास ,राहुल, मुकेश , दलेर व प्रेम बराल हैं. सभी आरोपों पर विभिन्न थानों में मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ कर रही है. एसपी परिस देशमुख के नेतृत्व में इस विषय में प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी साझा की गई.

 

 

Trending news