Sikar Crime News:दुगोली हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता,मुख्य आरोपी 13 साल बाद गिरफ्तार
Advertisement

Sikar Crime News:दुगोली हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता,मुख्य आरोपी 13 साल बाद गिरफ्तार

Sikar Crime News:राजस्थान के सीकर शहर के सांवली हॉस्पिटल के नजदीक करीब 13 साल पहले जनवरी 2011 में हुए चर्चित केसर दुगोली हत्याकांड मामले में सीकर की सदर थाना पुलिस ने अंतिम आरोपी 5 हजार के इनामी बदमाश कुमरेश शूटर को उत्तर प्रदेश भोंरिकलां से गिरफ्तार कर लिया है. 

sikar crime news

Sikar Crime News:राजस्थान के सीकर शहर के सांवली हॉस्पिटल के नजदीक करीब 13 साल पहले जनवरी 2011 में हुए चर्चित केसर दुगोली हत्याकांड मामले में सीकर की सदर थाना पुलिस ने अंतिम आरोपी 5 हजार के इनामी बदमाश कुमरेश शूटर को उत्तर प्रदेश भोंरिकलां से गिरफ्तार कर लिया है. 

आरोपी अपने भतीजे की शादी की बारात में शामिल होने के लिए गांव आया तो पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से उसे दबोच लिया. पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार आरोपी कुमरेश को उस्ताद के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा.मामले में सीओ सिटी अनुसंधान कर रहे हैं.

सदर थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि 7 जनवरी 2011 को बजरंगलाल निवासी दुगोली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके भाई केशरदेव की सांवली हॉस्पिटल के बाहर बालचंद पारीक की चाय की थड़ी के पास तीन आदमियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फिर बोलोरो गाड़ी में बैठकर सीकर की तरफ भाग गए. 

घटना में केशरदेव की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई बजरंगलाल ने रिपोर्ट में बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर रामचंद्र, ओमप्रकाश, सोनाराम, बलदेवाराम, प्रहलाद, उमेश ने उसके भाई की हत्या की है. रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले में कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि आरोपी शूटर कुमरेश लगातार फरार चल रहा था. मामले में अभी तक ओमप्रकाश, अरविंद, सोनपाल, प्रहलाद, शीशपाल को तो आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई जा चुकी है.

हत्याकांड का अंतिम आरोपी शूटर कुमरेश करीब 13 वर्षों से फरार चल रहा था. जिसे पकड़ने के लिए सदर थाना पुलिस ने कई बार आरोपी की तलाश में उत्तर प्रदेश में उसके गांव में दबिश दी.लेकिन वह नहीं मिला. 13 मार्च को कुमरेश अपने भतीजे की शादी में शामिल होने अपने गांव भौरीकलां आया हुआ था.जहां पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया. 

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि वह शादी से पहले होने वाले प्रीतिभोज कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुआ था. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अपना गांव बदल लिया था और वह शामली गांव में रहने लगा था. 

सदर थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि 13 वर्ष पुराने केसर दुगोली हत्याकांड मामले में अंतिम आरोपी कुमरेश शूटर को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. मामले में सीओ सिटी अनुसंधान कर रहे हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.

यह भी पढ़ें:Churu News:साइबर ठगी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लाखों रुपए वापस बैंक खाते में करवाए ट्रांसफर

 

Trending news