राजस्थान में सीकर के अजीतगढ़ में अभिषेक प्रजापत के घर पर कुछ लोगों ने घुसकर मारपीट की थी. पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता ली गई एवं आसूचना संकलन कर विशाल प्रजापत, विकास प्रजापत निवासी डागर पेट्रोल पंप के पास मानगढ़ एवं अजय कुमावत निवासी रूपपुरा रोड थोई को गिरफ्तार किया गया.
Trending Photos
Sikar News: थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मानगढ़ निवासी अभिषेक प्रजापत ने 20 फरवरी को मुकदमा दर्ज करा आरोप लगाया था कि विकास, विशाल, भाग्यश्री प्रजापत निवासी मानगढ़ द्वारा घर में घुसकर मारपीट की एवं तोड़ा फोड़ी कर जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया था एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता ली गई एवं आसूचना संकलन कर विशाल प्रजापत, विकास प्रजापत निवासी डागर पेट्रोल पंप के पास मानगढ़ एवं अजय कुमावत निवासी रूपपुरा रोड थोई को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.
यह भी पढे़ं- अलवर में ट्रैक्टर और टेंपो की जबरदस्त भिड़ंत, 8 लोग घायल एक की मौत
पढ़ें सीकर की यह भी खबर
Sikar News: श्रीमाधोपुर में सिगरेट मांगने के बाद किया ऐसा कांड, रो रहा दुकानदार
Shrimadhopur, Sikar News: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. अज्ञात चोरों के द्वारा एक के बाद एक घटना को अंजाम दिया जा रहा है, आज फिर से अज्ञात चोरों ने एक किराना स्टोर की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकानदार का ध्यान भटका कर हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया.
मामले की जानकारी के अनुसार, कंचनपुर जोरावरनगर सड़क मार्ग पर संचालित एक किराने की दुकान में 2 अपाची बाइक पर सवार होकर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में फिर शुरू हुआ बारिश और ओले गिरने का दौर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
पीड़ित दुकानदार नेकीराम यादव ने बताया कि दो युवक एक सफेद कलर की अपाची बाइक पर सवार होकर दुकान के सामने आए और एक युवक बाइक से नीचे उतर कर 2000 का नोट देकर गोल्ड फ्लैक सिगरेट का पैकेट मांगा. सिगरेट के रुपये काटकर बाकी रुपये उसे वापस देने के बाद युवक चला गया ओर दोबारा से युवक आया और सिगरेट पैकेट वापस दे दी, जिस पर 2000 उसे वापस दुकानदार ने लौटा दिए. लेकिन युवक ने उसे बातों में उलझा लिया और फोर स्क्वेयर सिगरेट का पैकेट देने की बात कही.
पीड़ित ने बताया कि जैसे ही वह युवक के बताए अनुसार सिगरेट का पैकेट लेने के लिए उठा तो बदमाश ने काउंटर में रखी 30 हजार की गड्डी चुराकर ध्यान भटका कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए युवक के फरार होते ही काउंटर पर रखी नोटों की गड्डी संभाली तो नहीं मिली.