Sikar latest news: राजस्थान के सीकर जिले में नांगल भीम नवसृजित पंचायत भवन का हुआ शिलान्यास 50 लाख की लागत से होगा पंचायत भवन बनकर तैयार.
Trending Photos
Sikar news: राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र में आज दौरे पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा क्षेत्रीय विधायक दिपेंद्र सिंह शेखावत रहे. इस दौरान विधायक शेखावत ने पंचायत समिति श्रीमाधोपुर की नवसृजित ग्राम पंचायत नांगल भीम के पंचायत भवन का शिलान्यास आलावाली जोहड़ी में किया. जानकारी के अनुसार नवसृजित ग्राम पंचायत नांगल भीम का पंचायत भवन करीब 50 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा.
जिसका शिलान्यास आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने किया. इस दौरान नांगल भीम ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधि तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक दिपेंद्र सिंह शेखावत का स्वागत सत्कार माला एवं साफा पहनाकर किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं तथा उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि लंबे समय से बीमारी के चलते भवन का शिलान्यास नहीं हो सका.
यह भी पढ़ें- OMG 2 का Teaser आउट होते ही लोगों ने लगा दी अक्षय कुमार की क्लास, ट्रोल हो गए खिलाड़ी
वहीं विधायक शेखावत ने नांगल भीम की ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक कोटे से एक तथा समसा से बने दो कक्षा कक्षों का भी लोकार्पण किया. इस दौरान विद्यालय में भी विधायक का मान सम्मान किया गया विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बालकों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई. विधायक शेखावत ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पहले भी विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है और उनका आगे भी प्रयास रहेगा कि और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकें.
प्रधानाचार्य भवानी शंकर शर्मा ने समारोह के दौरान विधायक के समक्ष विद्यालय में पेयजल तथा खेल मैदान की समस्या से अवगत करवाया जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जल्द ही उन्हें भी पूरा करवाया जाएगा. इस दौरान पूर्व पीसीसी सचिव बालेंदु सिंह शेखावत, एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़,जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: अशोक गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का माता सीता पर विवादित बयान, संबित पात्रा ने किया ये पलटवार