Sikar news today: सीकर जिले में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर श्री कल्याण अस्पताल में नर्सेज का धरना-प्रदर्शन अपनी लंबित मांगों को लेकर आज 11 वें दिन भी लगातार जारी है. जिलेभर के नर्सेज कर्मचारी अपनी 11 सूत्री लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं.
Trending Photos
Sikar news: राजस्थान के सीकर जिले में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर श्री कल्याण अस्पताल में नर्सेज का धरना-प्रदर्शन अपनी लंबित मांगों को लेकर आज 11 वें दिन भी लगातार जारी है. जिलेभर के नर्सेज कर्मचारी 18 जुलाई से ही अपनी 11 सूत्री लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं. नर्सेज कर्मचारियों की धरने में आज मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र तथा खंडेला ब्लॉक के नर्सिंग अधिकारी एवं वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी भी मौजूद रहे.
नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संघर्ष संयोजक सुखवीर गोरा व सीताराम जांगिड़ तथा महिला संघर्ष संयोजिका मनोरमा थपलियाल ने कहा कि नर्सेज की लंबित 11 सूत्री मांगों का जब तक समाधान नहीं होता तब तक राज्य स्तरीय आंदोलन लगातार जारी रहेगा. सीकर जिले के नर्सेज ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि हस्तक्षेप कर वार्ता द्वारा नर्सेज की मांगों का समाधान किया जाए. नर्सेज ने कहा कि नर्सेज पीड़ित मानवता की सेवा करने वाला वर्ग है तथा रोगियों की परेशानी नहीं चाहता है. लेकिन जायज मांगों का समाधान नहीं होने की स्थिति में आंदोलन तेज होगा. जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.
यह भी पढ़ें- लाल साड़ी में पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने फिर डांस से मचाया गदर, लोग बोले- नोट लुटाओ यार
नर्सेज की मूलभूत मांगें जिनमें राजस्थान के समकक्ष संवर्गों से वेतन भत्तों की विसंगति, कैडर रिव्यू, पृथक निदेशालय की स्थापना, एएनएम और नर्सिंग टीचर्स के पदनाम परिवर्तन आदि का तुरंत प्रभाव से समाधान नहीं होने से नर्सेज का आक्रोश बढ़ रहा है. राज्य सरकार द्वारा नर्सेज से जल्द सकारात्मक वार्ता कर लंबित मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो 15 अगस्त तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा जाएगा इसके बाद 23 अगस्त को पूरे प्रदेश के नर्सेज कर्मचारी जयपुर कूच करेंगे और जयपुर में महापड़ाव शुरू किया जाएगा.
इस मौके पर खंडेला ब्लॉक से रामकुमार जाखड़, संतोष चाहर, पूनम खीचड़, बसंती, पिंकी, सुलोचना मीणा, संगीता ढाका, दीपेन्द्र नेहरा खंडेला, सुरेन्द्र डुमोलिया खंडेला, राजेश कुमार खंडेला, कमलेश कांवट, मुकेश कुमावत कांवट, हरलाल मांडिया चौकड़ी, घनश्याम निठारवाल खंडेला, लक्ष्मण नेहरा गोरिया, मो.तैयब रामपुरा, सुभाष मुवाल खंडेला, शशि कांत शर्मा, सीएचसी जाजोद पूनम सहित बड़ी संख्या में नर्सेज कर्मचारी मौजूद रहे.