Sikar news: अभिभाषक संघ चुनाव के आए नतीजे, 10 मतों के फासले से विजयी हुए एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1605109

Sikar news: अभिभाषक संघ चुनाव के आए नतीजे, 10 मतों के फासले से विजयी हुए एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत

सीकर: श्रीमाधोपुर में न्यायालय परिसर में हुए थे चुनाव के बाद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बने एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत, 10 मतों से विजयी हुए एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत.

Sikar news: अभिभाषक संघ चुनाव के आए नतीजे, 10 मतों के फासले से विजयी हुए एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में न्यायालय परिसर में हुए थे चुनाव के बाद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बने एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत, 10 मतों से विजयी हुए एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत, शंकरलाल सैनी उपाध्यक्ष, सुदेश सामोता महासचिव, हिमांशु शर्मा संयुक्त सचिव बने, सुभाष यादव कोषाध्यक्ष, अनिल खर्रा पुस्तकालय अध्यक्ष बने,अभिषेक कुमावत, रामकिशन सैनी, सांवरमल महला, रामजीलाल दूधवाल, गजराजसिंह दूधवाल कार्यकारिणी सदस्य बने, निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट रामावतार सैनी द्वितीय, झाबरमल बाजिया व श्रवण यादव ने दी जानकारी, आज न्यायालय परिसर में हुए थे चुनाव 

ये भी पढ़ें -  शेखावाटी महोत्सव 2023 का हुआ आगाज, PCC चीफ गोविंदसिंह 17 मार्च सीएम से सीकर को संभाग बनाने की करेंगे मांग

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर स्थानीय अभिभाषक संघ वर्ष 2023 की कार्यकारिणी निर्वाचन के लिए आज मतदान सुबह 10 बजे सांयकाल 4 बजे तक हुआ. निर्वाचन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रामावतार सैनी द्वितीय तथा सदस्य झाबरमल बाजिया व श्रवण कुमार यादव ने सभी पदों के लिए चुनाव सम्पन्न करवाएं. अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट दिनेश कुमार सिंह व जालिम सिंह चुनाव मैदान में थे जिनमें दिनेश सिंह शेखावत को कुल 119 मत प्राप्त हुए, वही प्रतिद्वंदी जालिम सिंह को 109 मत प्राप्त हुए. दिनेश सिंह शेखावत ने अपने प्रतिद्वंदी को 10 मतों से हराकर अभिभाषक संघ श्रीमाधोपुर के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. 

वहीं उपाध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार शर्मा अशोक कुमार यादव तथा शंकरलाल सैनी के मध्य त्रिकोणीय संघर्ष था जिसमें सबसे अधिक शंकर लाल सैनी ने 93 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार शर्मा को 19 मतों से हराकर उपाध्यक्ष पद पर विजय हुए. सचिव पद पर हिमांशु शर्मा ने सबसे अधिक 86 मत प्राप्त कर 13 मतों से विजय प्राप्त की. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर सबसे अधिक सुभाष यादव ने 146 मत प्राप्त कर 58 मतों से निर्वाचित हुए. पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार खन्ना ने अपने प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार शर्मा को 8 मतों से हराकर विजय प्राप्त की. वही पांच कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर मतदान संपन्न हुआ. 

Trending news