बऊंधाम में रतिनाथजी महाराज की समाधि कार्यक्रम से पूर्व ब्रह्मलीन संत के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोगों ने दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किए गए. इसके पश्चात् साधुसंत संप्रदाय के रीति रिवाज के साथ समाधि कार्यक्रम हुआ.
Trending Photos
Sikar News: शेखावाटी के संत श्री श्री 1008 रतिनाथजी महाराज के देवलोकगमन के बाद आज लक्ष्मणगढ़ के बऊंधाम आश्रम में समाधि में ब्राह्मलीन हुए. कार्यक्रम में बडी संख्या में साधु संत सहित कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष व लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के विधायक गोविंदसिंह डोटासरा, सीएम के सलाहकार नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक सभापति जीवन खां पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, रतनगढ़ के विधायक अभिषेक मर्हिष सहित बडी संख्या में शिष्य ग्रामीण व भामाशाह प्रवासी ओर उधोगपति मौजूद थे.
बऊंधाम में रतिनाथजी महाराज की समाधि कार्यक्रम से पूर्व ब्रह्मलीन संत के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोगों ने दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किए गए. इसके पश्चात् साधुसंत संप्रदाय के रीति रिवाज के साथ समाधि कार्यक्रम हुआ और आज शेखावाटी के संत रतिनाथजी महाराज समाधि में ब्रह्मलीन हुए.
ये भी पढ़ें- Karauli: परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा पहुंची हिंडौन सिटी, अमृत भारत रथ का किया स्वागत
शेखावाटी के संत रतिनाथ जी महाराज ने 23 दिसम्बर को 80 वर्षीय आयु में मुम्बई मे सुबह अंतिम सांस ली. झुंझुनू जिले के मंडावा गांव में ब्राह्मण परिवार में जन्मे रतिनाथ जी महाराज को 12 वर्ष की आयु में ही फतेहपुर के नाथ आश्रम मे लाया गया था. इसके पश्चात रतिनाथ जी महाराज कुछ साल तक झुंझुनू जिले की टाई नाथ आश्रम में रहे. लक्ष्मणगढ़ के बऊंधाम के पीठाधीश्वर नवानाथ जी महाराज के यहां आ गए थे.