मां की कमजोर आंखों का फायदा उठाकर मौसी के बेटे के नाम करवा दी 19 बीघा जमीन, फिर जो हुआ....
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2416039

मां की कमजोर आंखों का फायदा उठाकर मौसी के बेटे के नाम करवा दी 19 बीघा जमीन, फिर जो हुआ....

Sikar News:  राजस्थान के सीकर जिले में जमीनी विवाद में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. मौसी के लड़के के नाम छोटे भाई ने धोखे से 19 बीघा जमीन की पावर ऑफ अर्टनी करवा दी थी. छोटा भाई जब तहसील कार्यालय में जमीन बेचने के लिए आया तो उसके दो बड़े भाई भी तहसील कार्यालय आ गए. तहसील कार्यालय में बड़े भाई और छोटा भाई आपस में भिड़ गए. 

sikar news

Sikar News: सीकर जिले में जमीनी विवाद में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. मौसी के लड़के के नाम छोटे भाई ने धोखे से 19 बीघा जमीन की पावर ऑफ अर्टनी करवा दी थी. छोटा भाई जब तहसील कार्यालय में जमीन बेचने के लिए आया तो उसके दो बड़े भाई भी तहसील कार्यालय आ गए. तहसील कार्यालय में बड़े भाई और छोटा भाई आपस में भिड़ गए. भाइयों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी. एक दूसरे पर जमकर लात-घूसों से मारपीट की और जमीन पर गिरा कर भी मारपीट करने लगे. 

साथ में आई महिलाएं भी एक दूसरे से भिड़ गई और तहसील कार्यालय में आई 80 साल की मां को तहसील परिसर से घसीट कर बाहर ले जाने की कोशिश करने लगी. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लड़ते हुए भाइयों को एक दूसरे से दूर कर कर मामले को शांत करवाया. झगड़े में छोटे भाई की गर्भवती पत्नी भी घायल हो गई, जिसको सीकर के कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया. पूरी घटना सीकर के तहसील कार्यालय परिसर में हुई इस मारपीट का लाइव वीडियो वह तहसील परिसर में खड़े किसी व्यक्ति ने बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

 

 
सदर थाने के हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि तहसील कार्यालय मारपीट हो रही है. मारपीट की सूचना मिलने पर ग्रामीण तहसील कार्यालय में पहुंचे तो वहां पर जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के भाइयों में आपस में मारपीट हो रही थी. साथ में आई महिलाएं भी मारपीट कर रही थी. मौके पर पूछताछ की तो 80 वर्षीय नारायणी देवी ने बताया कि मेरे तीन बेटे ह सबसे बड़े बेटे का नाम बाबूलाल है, उससे छोटा भंवरलाल है और सबसे छोटा मुकेश है. उसने बताया कि मैं मेरे छोटे बेटे के साथ पिछले 5-7 महीना से रह रही हूं और मुझे आंखों से पिछले 2 साल से दिखाई भी नहीं देता है. 

 

नारायणी देवी के अनुसार, सात आठ दिन पहले छोटा बेटा मुकेश तहसील कार्यालय में पेंशन बनवाने के लिए लेकर आया था. उसी दिन पैतृक जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी जो 19 बीघा है, वह धोखे से मौसी के बेटे महेश के नाम करवा ली थी. उसी जमीन को बेचने के लिए आज मौसी का लड़का महेश और मुकेश जमीन बेचने के लिए तहसील कार्यालय में आए थे. जमीन की बेचने की बात जब बड़े भाई बाबूलाल को चली तो वह अपने छोटे भाई भंवरलाल और परिवार की महिलाएं और मां नारायणी को साथ लेकर ग्रामीण तहसील कार्यालय में आया. 
 

जानकारी के अनुसार, जमीन बेचने के दौरान तहसीलदार बीएस बिजानिया ने मुकेश को उसकी मां को लेकर आने के लिए बोला जमीन खरीदने वालों के सामने मुकेश अपनी मां को नहीं लेकर आना चाहता था. इस दौरान मुकेश की मां नारायणी बड़े बेटे बाबूलाल और भंवरलाल के साथ तहसील परिसर में आ गई अपनी मां और भाइयों को देखते ही मुकेश को उन पर गुस्सा आया और और अपने साथ आई महिलाओं के साथ वह अपने भाइयों से झगड़ने लगा अचानक की तहसील परिसर में हुई मारपीट की घटना के कारण लोगों की बढ़ हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर आई और मामले को शांत करवारकर तहसीलदार के पास सभी भाइयों को पेश किया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news