Sikar News: धोद थाने पर चल रहा धरना चौथे दिन हुआ समाप्त, आरोपियों की गिरफ्तारी सहित इन मांगों पर बनी सहमति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2092315

Sikar News: धोद थाने पर चल रहा धरना चौथे दिन हुआ समाप्त, आरोपियों की गिरफ्तारी सहित इन मांगों पर बनी सहमति

Sikar News: धोद के सिहोट गांव में युवक रामधन मीणा की हत्या के बाद 30 जनवरी से थाने धोद पुलिस थाने पर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों की ओर से दिया जा रहा धरना समाप्त हो गया है. कई वार्ता और समझाइश के बाद प्रशासन और ग्रामीणों के बीच आरोपियों की गिरफ्तारी सहित इन मांगों को लेकर सहमति बनी. 

Sikar News: धोद थाने पर चल रहा धरना चौथे दिन हुआ समाप्त, आरोपियों की गिरफ्तारी सहित इन मांगों पर बनी सहमति

Rajasthan News: सीकर जिले के धोद थाना अंतर्गत सिहोट बड़ी में 29 जनवरी की रात को युवक रामधन मीणा की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर धोद पुलिस थाने पर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों की ओर से धरना दिया जा रहा था. लेकिन धरना के चौथे दिन यानी शुक्रवार की शाम को प्रशासन के साथ मांगों पर बनी सहमति के बाद धरना समाप्त कर दिया गया. 

समझाइश और वार्ता के लिए धोद थाने पहुंचे कई अधिकारी 
जानकारी के अनुसार, मामले को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण की ओर से धोद पुलिस थाने का बड़ा घेराव किया गया. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन में पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी धरना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन की सूचना के बाद सीकर एडीएम ओम प्रकाश बिश्नोई, एएसपी रामचंद्र मुंड, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र कुमार, धोद एसडीएम सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश और वार्ता के लिए धोद थाने पहुंचे. मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और धरने पर बैठे लोगों की संघर्ष समिति के बीच कई दौर की वार्ता चली. इसके बाद शाम को मांगों पर सहमति बनी. 

इन मांगों को लेकर प्रदर्शनकर्ताओं और प्रसाशन के बीच बनी सहमति 
बता दें कि सहमति बनने के बाद एडीएम ओमप्रकाश बिश्नोई ने धरना स्थल पर जाकर ग्रामीणों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, परिवार को आर्थिक सहायता देने, पत्नी को संविदा पर नौकरी देने, परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दिया. धरना प्रदर्शन के दौरान धोद के पूर्व विधायक अमराराम, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, माकपा सचिव किशन पारीक, मीणा समाज के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र मीणा, श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकुल खीचड़, शिव भगवान नागा, दिलीप मीणा, जगदीश दानोदिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें- पैसों को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, घर में घुसकर लाठियों से किया हमला, 3 घायल

Trending news