Sikar Weather News: सीकर में आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1763760

Sikar Weather News: सीकर में आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट

Sikar News: राजस्थान के सीकर में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते यहां आज सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है. यहां के मौसम को देखते हुए विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Sikar Weather News: सीकर में आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट

Sikar News: राजस्थान के सीकर रविवार शाम 1 घंटे हुई बारिश के बाद सीकर में आज सोमवार सुबह दोबारा तेज बारिश हुई. शहर सहित आसपास के इलाकों में सुबह करीब 4 से 5 बजे तक बारिश का दौर चला. बारिश के चलते सीकर के नवलगढ़ रोड, बजाज रोड पर 2 से 3 फीट पानी का जलभराव हो गया, जिसकी कई घंटे बाद भी निकासी नहीं हो पाई. 

फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो सीकर में 5 जुलाई से दोबारा तेज बारिश होने की संभावना है. हर बार की तरह इस बार भी थोड़ी सी बारिश के बाद सीकर के नवलगढ़ रोड पर 3 से 4 फीट पानी का जलभराव हो गया. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

दुकानों में घुसा बारिश का पानी 
इस पानी के बीच एक जीप गाड़ी फंस गई. बारिश के बाद हुए जलभराव के चलते आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों में पानी घुस गया. वहीं,  सुबह नवलगढ़ रोड से आने-जाने वाले हजारों स्टूडेंट्स को जलभराव के चलते गलियों से या बायपास होकर आना पड़ा.  

इस दिनों होगी जोरदार बारिश 
जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो फिलहाल सीकर में आज और कल बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि बादलों की आवाजाही रहने से उमस का एहसास होगा. जिले में कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. वहीं, इसके बाद 5 जुलाई से दोबारा तेज बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ेंः रोज पिएं इन मसालों का पानी, गिनते रह जाएंगे फायदे

सीकर के साथ प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो मौसम विभाग के द्वारा जारी किया है. बारिश के साथ कुछ इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि धीरे-धीरे मानसून आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते पूरे राजस्थान में बारिश हो सकती है, जिसमें कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी. वहीं, कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. 

 

 

Trending news