सीकर के श्रीमाधोपुर में आज अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का उग्र तथा हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला.
Trending Photos
Sikar: सीकर के श्रीमाधोपुर में आज अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का उग्र तथा हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान बाजार बंद के कारण हल्की तोड़फोड़ हुई तो पुलिस ने समझाइश कर एकबारगी छात्रों को खदेड़ दिया और सुबह साढ़े 10 बजे बाजार को फिर से खुलवाया, लेकिन इसके बाद सुबह 11 बजे फिर से सैकड़ों छात्र इकठ्ठे होकर बाइपास रोड़ पहुंच गए. उसी समय मौके पर पहुंचे रींगस डीएसपी सुरेंद्र कुमार तथा श्रीमाधोपुर थानाधिकारी करणसिंह खंगारोत पुलिस बल के साथ पहुंचे, जहां पर पड़े पत्थरों से युवकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और पत्थरबाजी कर डीएसपी व थानाधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली, इसके बाद सार्वजनिक संपत्ती और मौके पर पड़े खोमचे में तोड़फोड़ कर आग लगा दी,देखते ही देखते युवाओं का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने एक के बाद एक सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया. युवाओं ने बाईपास रोड पर एक निजी होटल के पास दो ट्रांसफार्मर में आग लगा दी, उसके बाद अन्य जगह पर तोड़फोड़ करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंच गए और रेलवे स्टेशन पर लगे स्टेट बैंक के एटीएम को निशाना बनाकर उसको बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया.
रेलवे स्टेशन में अचानक युवाओं के हमले के बाद रेलवे के अधिकारी भयभीत हो गए और कमरों में घुसकर उन्होंने अपनी जान बचाई. रेलवे ट्रैक पर पड़ी वेल्डिंग मशीनों को युवाओं ने आग के हवाले कर दिया और रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए, मुख्य बाजार में फिर से आ पहुंचे और स्टेशन रोड पर संचालित दो बैंकों को निशाना बनाते हुए, उनके भी एटीएम तथा बैंकों में जमकर तोड़फोड़ की. लगातार 2 घंटे तक युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा, विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा सरकारी अस्पताल से होते हुए नगरपालिका तक पहुंचे और दुकानों के बाहर लगी संपत्तियों तथा सार्वजनिक संपत्ति को तोड़फोड़ करते हुए हाथों में लकड़ियां लेकर आक्रोशित होकर आगे बढ़ने लगे. इस तरह के माहौल को देखते हुए, श्रीमाधोपुर में तनाव बढ़ गया और लोग भयभीत होकर दुकानों तथा घरों में घुस गए.
यह भी पढ़ें - खाकी शर्मसार: एसीबी की बड़ी कार्रवाई लाखों की रिश्वत के साथ पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार
आक्रोशित युवाओं ने मुख्य बस स्टैंड पर पहुंचकर पुलिस चौकी को भी नहीं बख्शा और उसमें भी तोड़फोड़ करते हुए, सारे सामान को बाहर लाकर फेंक दिया. मुख्य बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बसों में भी जमकर तोड़फोड़ करते हुए नुकसान पहुंचाया. लगातार युवाओं के बढ़ रहें आक्रोश तथा तांडव को देखने के बाद मौके पर श्रीमाधोपुर, खंडेला, अजीतगढ़, रींगस, दातारामगढ़ सहित आसपास के इलाकों और सीकर से आई अतिरिक्त जाप्ते ने स्थिति को संभालते हुए लाठीचार्ज किया और युवाओं को खदेड़ा. तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ युवाओं के तांडव के समाचार मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने भी पहुंचकर सभी जगह का जायजा लिया. मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया हैं.
अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें