खंडेला: पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए थाने पहुंची पत्नी, बोली- अभी तलाक भी नहीं हुआ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1355307

खंडेला: पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए थाने पहुंची पत्नी, बोली- अभी तलाक भी नहीं हुआ

थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि उनके पास पुलिस अधीक्षक द्वारा एक परिवाद प्राप्त हुआ था, जिसमें परिवादिया रुकसाना खातून ने पेश किया था कि उसका पति ताहिर खान है, जो उससे तलाक लिए बगैर ही दूसरी शादी कर रहा है. इस सम्बंध में पुलिस और प्रशासन के दोनों ही अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की गई और उनके बयान लेकर उन्हें पाबंद किया गया किया था.

खंडेला: पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए थाने पहुंची पत्नी, बोली- अभी तलाक भी नहीं हुआ

Khandela: सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के दायरा ग्राम में पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है. परिवादी पत्नी ने पुलिस प्रशासन से अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने की मांग की.

विवाहिता के परिवाद पर पुलिस दायरा ग्राम पहुंची, जहां लड़की के परिवार और काजी को शादी नहीं करवाने के लिए पाबंद किया.

यह भी पढे़ं- सीकर: छात्र संगठन एसएफआई ने निकाला विजय जुलूस, छात्र विरोधी नीतियों को दूर करने पर दिया जोर

 

थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि उनके पास पुलिस अधीक्षक द्वारा एक परिवाद प्राप्त हुआ था, जिसमें परिवादिया रुकसाना खातून ने पेश किया था कि उसका पति ताहिर खान है, जो उससे तलाक लिए बगैर ही दूसरी शादी कर रहा है. इस सम्बंध में पुलिस और प्रशासन के दोनों ही अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की गई और उनके बयान लेकर उन्हें पाबंद किया गया किया था.

शुक्रवार को परिवादिया द्वारा स्वयं उपस्थित होकर परिवाद पेश किया गया इस संबंध में अपर जिला और सेशन न्यायालय श्रीमाधोपुर द्वारा भी पत्र प्राप्त हुआ है.

पीड़िता ने परिवाद में बताया है कि 2015 में उसकी शादी ताहिर खान पुत्र मोहमद याकूब खान के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. अब उसका पति उसे बिना तलाक दिए गैर कानूनी तरीके से अपनी दूसरी शादी 16 सितम्बर को दायरा निवासी समीरा खातून के साथ कर रहा है. उसने प्रशासन से मांग की है कि इस शादी को रोका जाकर उसे न्याय दिलवाया जाए. पुलिस ने दायरा पहुंच माता-पिता को पाबंद किया है.

सीकर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news